Click Here to Register for Class IX Lateral Entry Admission (2025-26) (Last Date Extended to 09-11-2024) : Navodaya Vidyalaya 9th &11th Class Admission Form 2025:-अगर आप का भी सपना है, कक्षा 9वी अथवा 11वीं में नवोदय विद्यालय में पढ़ने का तो आपको बता दें, नवोदय विद्यालय समिति द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2025 – 2026 के लिए कक्षा नवमी एवं 11वीं की Lateral Entry टेस्ट के लिए आवेदन शुरू हो चुका है, जिसके लिए अंतिम तिथि 19 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।
Candidates currently enrolled in Class X during the 2024 academic year (January to December Session) or the 2024-25 academic year (April 2024 to March 2025 Session) are eligible to apply for the Class XI Lateral Entry Selection Test. It is imperative that all information provided in the application is accurate and subject to verification.
विभाग का नाम :- | नवोदय विद्यालय समिति |
---|---|
कक्षा 9 वीं | आवेदन शुरू |
क्लास 11 वीं | जल्दी करें ऑनलाइन |
JNVST प्रवेश 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म लास्ट डेट | 9 नवंबर 2024 निर्धारित |
आधिकारिक वेबसाइट | cbseitms.nic.in |
प्रवेश कैसे ले ?
नवोदय ( Navodaya ) विद्यालय में एडमिशन के लिए आपको Entrance Exam दिलाना होगा, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुआ है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है, अगर आप इच्छुक हैं तो अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
परीक्षा का समय और परीक्षा का माध्यम
- समय अवधि: परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी।
- विशेष आवश्यकता वाले उम्मीदवार: ऐसे उम्मीदवारों को अतिरिक्त 50 मिनट दिए जाएंगे।
- माध्यम: परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
- आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद चुनी गई भाषा को बदला नहीं जा सकता।
- परीक्षा तिथि की सूचना अलग से दी जाएगी (नोट आप हमारी वेबसाइट www.cgjobmitra.in का अवलोकन करते है
आवेदन में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज का फोटो
- माता-पिता के हस्ताक्षर
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर

कौन आवेदन कर सकता है ?
Navodaya Vidyalaya कक्षा 9 और 11 में प्रवेश के लिए कुछ आवश्यक पात्रता शर्तें हैं, जिनका पालन करना आवश्यक है
- अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- अवि क्लास 8 और 10 वीं में अध्यनरत विद्यार्थी भी आवेदन के लिए पत्रता रखते हैं !
- उम्मीदवार ने कक्षा 8 (कक्षा 9 के लिए) या कक्षा 10 (कक्षा 11 के लिए) में उत्तीर्ण किया हो।
- उम्मीदवार की आयु संबंधित कक्षा के लिए NVS द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करे ?
- सबसे पहले आप नवोदय विद्यालय समिति Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) ने आधिकारिक वेबसाइड पर जाये
- जिसका लिंक हम आपको निचे दिए हैं !
- जैसे ही क्लीक करेगे आपके सामने के नया पेज खुलेगा
- जिसमे आपको अपना कक्षा 9वीं या कक्षा 11वीं का चयन करना होगा
- अब आपसे मांगी गई समस्त जानकारी को डालना होगा
- आवेदन फॉर्म के लास्ट में आपको फोटो आयु हस्ताक्षर अपलोड करना होगा !
ऑनलाइन आवेदन का लिंक
Navodaya Vidyalaya कक्षा 9 वी और 11 वी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे लिंक दिया गया है
कक्षा 9 वी | ऑनलाइन आवेदन |
कक्षा 11 वी | ऑनलाइन आवेदन |
अब पाए 10 लाख तक का शिक्षा लोन बिना अधिक जाने
राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP 2020 के बारे में जाने