Durg University College Exam Form :- हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग यूनिवर्सिटी से संबंधित महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं हेतु नयी शिक्षा नीति NEP 2020 के तहत सत्र 2024 – 25 के प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत बी.ए. /बी.कॉम./बी.एस.सी.गृह विज्ञान /बी.बी.ए. /बी.सी.ए. के नियमित एवं प्रायवेट परीक्षा फॉर्म भरने के तिथि को घोषणा कर दी गयी है जिसे दिनांक 30/11/2024 से 15 दिसम्बर 2024 तक भर सकते है।
Durg University College Exam Form Overview विश्वविद्यालय का नाम हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग छ. ग . परीक्षा का नाम सेमेस्टर परीक्षा 2024 – 25 (नयी शिक्षा नीति ) कौन आवेदन कर सकता है? कॉलेज विद्यार्थी (रेगुलर / प्राइवेट ) आवेदन का तरीका ऑनलाइन फॉर्म जमा करने का स्थान संबंधित अध्ययनरत संस्था में ऑफिसियल वेबसाइट https://www.durguniversity.ac.in/
महत्त्वपूर्ण दिनाँक Durg University College Exam Form भरने की महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी जा रहे है।
विवरण तिथि नोटिफिकेशन जारी तिथि 28 / 11 / 2024 ऑनलाइन आवेदन आरंभ तिथि 30 / 11 / 2024 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 / 12 / 2024 विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन अंतिम तिथि 18 / 12 / 2024 कालेज में हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 19 / 12 / 2024
ऑनलाइन आवेदन शुल्क (Exam Form Fees )Durg University College Exam Form में ऑनलाइन जमा करने वाले फीस की जानकारी नीचे दी जा रही है।
कक्षा का नाम नियमित प्राइवेट बी. ए. / बी . कॉम . 1100 /- 1610 / – बी.एस.सी./ बी.एस.सी.गृह विज्ञान 1130 / – 1610 / – बी.बी.ए. 1810 / – —— बी.सी.ए. 1330 / – —–
अन्य शुल्क (Other Fees )Durg University College Exam Form में exam fees के अलावा नियमानुसार अन्य शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
विवरण शुल्क माइग्रेशन 360 / – नाम परिवर्तन शुल्क (महिला हेतु ) 180 /- संकाय परिवर्तन शुल्क 120 / – विषय / प्रश्नपत्र परिवर्तन शुल्क 120 / –
महत्वपूर्ण लिंक (Important Links )Durg University College Exam Form ऑनलाइन आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको ऊपर ऑनलाइन लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करे और आगे बढे। आपको नया पेज दिखाइ देगा, जिसमे आपको स्टूडेंट लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा । अब सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको अपना Username एवं पासवर्ड भर कर आगे बढ़ना है। लॉगिन के बाद dashboard में एग्जाम फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा क्लिक कर आगे बढे । परीक्षा फॉर्म में चाही गयी समस्त जानकारी भरे एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे। विषय का चयन करे। भरी गयी समस्त जानकारी का एक बार पुनः अवलोकन करे। समस्त जानकारी चेक करने के बाद नियमानुसार शुल्क का भुगतान करे । शुल्क भुगतान कर पावती भविष्य के लिए सुरक्षित रखे। ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Document)यूजर id एवं पासवर्ड आवेदक की आधार कार्ड पिछले वर्ष की अंकसूची कालेज ABC ID आरक्षित वर्ग से संबंधित जाति प्रमाण पत्र (ST /SC /OBC ) विद्यार्थी का निवास प्रमाण पत्र रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर मोबाइल नंबर एवं ईमेल id