self study (private mode) college Policy 2024 स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति 2024

By Saurabh Sahu

Updated On:

SELF STUDY TIME TABLE, 2024, NEP 2024, CGJOBMITRA.IN

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

self study :- स्वाध्यायी विद्यार्थी से तात्पर्य नियमित रूप से प्रवेश न लेकर स्वाध्यायी (self study) के रूप में अध्ययन करते है और परीक्षाओ में शामिल होते है , उन्हें स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में मान्य किया जाता है , जो नियमित विद्यार्थी के समान ही परीक्षाओ में शामिल हो सकते है | यह नीति राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP 2020 से सम्बंधित है |

स्वाध्यायी विद्यार्थियों की पंजीयन तिथि एवं अवधि निर्धारण : –

नियमित विद्यार्थियों के प्रवेश की अंतिम तिथि की समाप्ति के बाद से स्वाध्यायी (non – college ) विद्यार्थियों के पंजीयन हेतु 20 दिवस का समय दिया जायेगा | यह पंजीयन प्रथम वर्ष में ही कराया जायेगा जिससे प्रत्येक सेमेस्टर में पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी |

सतत आतंरिक मूल्यांकन की अवधि, प्रक्रिया एवं प्राप्तांको का विश्वविद्यालय की प्रेषण सम्बन्धी नियमावली

प्रत्येक महाविद्यालय अपने पंजीकृत स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए आतंरिक मूल्यांकन परीक्षा पर निचे दिए जा रहे तिथियों तक संपन्न करा सकेंगे

EXAM DETAILSEXAM DATES
(अ) प्रथम आतंरिक मूल्यांकन01 नवम्बर से 10 नवम्बर तक
(ब) द्वितीय आतंरिक मूल्यांकन01 दिसंबर से 10 दिसम्बर तक
(स) असाइनमेंट15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक
EXAM DATE

SELF STUDY EXAM TIME TABLE 2024

प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के विद्यार्थियों हेतु कक्षा संचालन परीक्षा तिथि एवं इंटरनल एग्जाम Practical subject , internal exam, exam date,

  1. स्वाध्यायी (self study) विद्यार्थीयो हेतु सेमेस्टर परीक्षा के 45 दिवस पूर्व कक्षा का संचालन किया जायेगा एवं सम्बंधित पाठ्यक्रम पूर्ण कराया जायेगा |
  2. प्रत्येक स्वाध्यायी (self study) विद्यार्थी को 30 घंटे की प्रायोगिक(Practical) कक्षा मिलाना चाहिए जो एक क्रेडिट के बराबर होगा |
  3. प्रायोगिक परीक्षा Practical exam विश्वविद्यालय के समय सारणी (Time table )अनुसार ली जाएगी |

लास्ट सेमेस्टर परीक्षा Last semester exam के आवेदन एवं शुल्क का विवरण

1) परीक्षा आवेदन तिथि एवं शुल्क का निर्धारण विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा |
2) परीक्षा आवेदन हेतु स्वाध्यायी विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय में ऑनलाइन शुल्क का भुगतान किया जायेगा

स्वाध्यायी विद्यार्थियों हेतु प्रस्तावित अकादमिक कैलेंडर 2024

प्रथम सेमेस्टर हेतु

SELF STUDY EXAM TIME TABLE BY CGJOBMITRA.IN

free scholarship click here

Saurabh Sahu

hello! I am happy to help those searching for government jobs, my aim is to create a platform where I can provide information obtained from various sources at one place so that people can find convenience and save their time.

Leave a Comment