BA Bed BSc Bed Councelling Last Round :- छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बी ए बी एड / बी एस सी बी एड अंतिम चरण के कॉउन्सिलिंग हेतु नए समय सारणी की घोषणा एवं संशोधित नियमावली जारी कर दी गयी है। संसोधित नियम का उद्देश्य सभी पात्र उम्मीदवारों को प्रवेश हेतु अंतिम अवसर प्रदान करना चाहे उन्होंने पूर्व में आवेदन किया हो या नहीं भी। इच्छुक अभयर्थी अंतिम दिनांक से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक आपको नीचे दिया जा रहा है।
नए नियमों के मुख्य बिंदु (New Rule For Councelling )
सभी उम्मीदवार पात्र (All Candidates Eligible )
वे उम्मीदवार जिन्होंने पिछले राउंड में पंजीयन कर चुके थे लेकिन अभी तक प्रवेश नहीं मिला , और जिनके एप्लीकेशन ID निष्क्रिय हो गए थे , अब बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते है।
नया आवेदन प्रक्रिया (New Application Process)
पहली बार आवेदन करने वाले अभयर्थी को निर्धारित शुल्क भुगतान कर पंजीयन कर सकते है।
अंतिम चरण के नियम (Rule For Last Round )
अंतिम चरण में कॉउन्सिलिंग फॉर्म डालने वाले विद्यार्थी सिर्फ एक कॉलेज का ही चुनाव कर सकते है , इससे विभाग बचे हुए सभी सीटों पर विद्यार्थियों प्रवेश दिला सकेंगे।
नोट :-BA Bed BSc Bed Councelling Last Round से लेकर एडमिशन तक की सम्पूर्ण जानकारी हमरे व्हाट्सप्प चैनल पर दी जाती है। चैनल ज्वाइन करने हेतु क्लिक करे
BA Bed BSc Bed Councelling Last Round Important Dates
विवरण
तिथियां
ऑनलाइन आवेदन (online Application)
07 दिसंबर से 10 दिसंबर 2024 तक (शाम 05 बजे तक )
पहली मेरिट सूची जारी (First Merit List)
12 दिसंबर 2024
पहली मेरिट सूची के तहत प्रवेश (First List Admission)
12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक (शाम 05 बजे तक )
दूसरी मेरिट सूची जारी (Second Merit List)
19 दिसंबर 2024
दूसरी मेरिट सूची के तहत प्रवेश (Second List Admission)
19 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक
तीसरी मेरिट सूची जारी (Third Merit List)
23 दिसंबर 2024
तीसरी मेरिट सूची के तहत प्रवेश (Third List Admission)
23 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 तक
BA Bed BSc Bed Councelling Last Round OverView 2024
विभाग का नाम
छत्तीसगढ़ व्यापम
परीक्षा का नाम
प्री डी एल एड
परीक्षा तिथि
30 जून 2024
परीक्षा स्तर
राज्य स्तर
परीक्षा माध्यम
ऑफलाइन
कॉन्सेलिंग शुरू दिनांक
05 / 09 / 2024
आवेदन तरीका
ऑनलाइन
कॉउंसलिंग प्रकार
ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट
https://vyapam.cgstate.gov.in/
BA Bed BSc Bed Councelling Last Round आवश्यक दस्तावेज
प्री डी एल एड परीक्षा परिणाम
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10 वी एवं 12 वी, स्नातक )
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड , पैन कार्ड , मतदाता पहचान )
hello! I am happy to help those searching for government jobs, my aim is to create a platform where I can provide information obtained from various sources at one place so that people can find convenience and save their time.