CG Pre D.El.Ed Councelling Last Round 2024 : Check Details

By Saurabh Sahu

Published On:

Last Date: 2024-12-10

CG Pre D.El.Ed Councelling Last Round

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

CG Pre D.El.Ed Councelling Last Round :- छत्तीसगढ़ में प्राथमिक शिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए डी एल एड अंतिम चरण के कॉउन्सिलिंग हेतु नए समय सारणी की घोषणा एवं संशोधित नियमावली जारी कर दी गयी है। संसोधित नियम का उद्देश्य सभी पात्र उम्मीदवारों को प्रवेश हेतु अंतिम अवसर प्रदान करना चाहे उन्होंने पूर्व में आवेदन किया हो या नहीं भी। इच्छुक अभयर्थी अंतिम दिनांक से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक आपको नीचे दिया जा रहा है।

नए नियमों के मुख्य बिंदु (New Rule For Councelling )

सभी उम्मीदवार पात्र (All Candidates Eligible )

  • वे उम्मीदवार जिन्होंने पिछले राउंड में पंजीयन कर चुके थे लेकिन अभी तक प्रवेश नहीं मिला , और जिनके एप्लीकेशन ID निष्क्रिय हो गए थे , अब बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते है।

नया आवेदन प्रक्रिया (New Application Process)

  • पहली बार आवेदन करने वाले अभयर्थी को निर्धारित शुल्क भुगतान कर पंजीयन कर सकते है।

अंतिम चरण के नियम (Rule For Last Round )

  • अंतिम चरण में कॉउन्सिलिंग फॉर्म डालने वाले विद्यार्थी सिर्फ एक कॉलेज का ही चुनाव कर सकते है , इससे विभाग बचे हुए सभी सीटों पर विद्यार्थियों प्रवेश दिला सकेंगे।

नोट :- CG Pre D.El.Ed Councelling Last Round से लेकर एडमिशन तक की सम्पूर्ण जानकारी हमरे व्हाट्सप्प चैनल पर दी जाती है। चैनल ज्वाइन करने हेतु क्लिक करे

CG Pre D.El.Ed Councelling Last Round Important Dates

विवरणतिथियां
ऑनलाइन आवेदन (online Application)07 दिसंबर से 10 दिसंबर 2024 तक (शाम 05 बजे तक )
पहली मेरिट सूची जारी (First Merit List)12 दिसंबर 2024
पहली मेरिट सूची के तहत प्रवेश (First List Admission)12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक (शाम 05 बजे तक )
दूसरी मेरिट सूची जारी (Second Merit List)19 दिसंबर 2024
दूसरी मेरिट सूची के तहत प्रवेश (Second List Admission)19 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक
तीसरी मेरिट सूची जारी (Third Merit List)23 दिसंबर 2024
तीसरी मेरिट सूची के तहत प्रवेश (Third List Admission)23 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 तक

CG Pre D.El.Ed Councelling Last Round OverView 2024

विभाग का नामछत्तीसगढ़ व्यापम
परीक्षा का नामप्री डी एल एड
परीक्षा तिथि30 जून 2024
परीक्षा स्तरराज्य स्तर
परीक्षा माध्यमऑफलाइन
कॉन्सेलिंग शुरू दिनांक05 / 09 / 2024
आवेदन तरीकाऑनलाइन
कॉउंसलिंग प्रकारऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://vyapam.cgstate.gov.in/

CG Pre D.El.Ed Councelling Last Round आवश्यक दस्तावेज

  • प्री डी एल एड परीक्षा परिणाम
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10 वी एवं 12 वी )
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड , पैन कार्ड , मतदाता पहचान )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कॉउन्सिलिंग पंजीयन स्लिप

Important Links

Official WebsiteClick Here
Online Councelling Apply LinkClick Here
CG Whatsapp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

चयन प्रकिया

  • सबसे पहले अपने पंजीकरण ID एवं पासवर्ड से लॉगिन करे
  • अलोटमेंट सेक्शन का चयन करे
  • चयनित कॉलेज की सूचि दिखेगा
  • accept और रिजेक्ट दो ऑप्शन दिखेगा
  • यदि आपको उस चयनित कॉलेज में प्रवेश लेना है तो एक्सेप्ट पर क्लिक करे एवं अलोटमेंट लेटर डाउनलोड करे
  • डाउनलोड लेटर का प्रिंट आउट लेकर चयनित संस्था में अंतिम दिनांक के पूर्व प्रवेश ले।

CG Pre D.El.Ed Councelling Last Round प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • अलॉटमेंट लेटर की कॉपी
  • समस्त अनिवार्य शैक्षणिक दस्तावेज
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राम – 5
  • प्री डी एल एड परीक्षा परिणाम
  • कॉउंसलिंग पंजीकरण फॉर्म
  • अनिवार्य शैक्षणिक शुल्क
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज

Saurabh Sahu

hello! I am happy to help those searching for government jobs, my aim is to create a platform where I can provide information obtained from various sources at one place so that people can find convenience and save their time.

Leave a Comment