Narayanpur Coaching free & Rs. 1000 stipend 100 seats available पाए फ्री में कोचिंग एवं 1000 रूपये शिष्यवृत्ति मात्र 100 सीट निर्धारित जिला नारायणपुर

By Saurabh Sahu

Updated On:

Last Date: 2024-11-25

narayanpur coaching

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Narayanpur Coaching छ ग के आदिवासी विकास शाखा के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत राज्य के नारायणपुर जिला में परीक्षा के पूर्व free coaching दी जा रही है इस योजना के अंतर्गत छ ग का मूल निवासी आवेदन कर सकते है | इस योजना के अंतर्गत 100 सीट ही निर्धारित है | चयनित प्रशिक्षुओ को 1000 रूपये शिष्यवृत्ति भी प्रदान की जाएगी |

सीट का चयन

Narayanpur Coaching – 100 सीट में आरक्षण के आधार पर प्राप्त आवेदन से चयन किया जायेगा जिसमें अनुसूचित जाति से 30 अनुसूचित जनजाति से 50 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीट निर्धारित है | वर्गवार 33 प्रतिशत महिलाओ के लिए आरक्षित है , प्रशिक्षुओ का चयन प्राक्चयन परीक्षा के आधार पर किया जायेगा | निःशुल्क कोचिंग सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षुओं को निम्नांकित शर्ते पूर्ण करना होगा –

आवेदन हेतु पात्रता

  • छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • भारत सरकार द्वारा छ.ग. राज्य के लिए घोषित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी अन्य पिछड़ा वर्ग से हो तथा स्थायी जाति प्रमाण पत्र का धारक हो |
  • न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए |
  • पालक/ अभिभावक की कुल आय 3.00 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |
  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक स्नातक / स्नातकोत्तर होना चाहिए |
  • शासकीय सेवक इस योजना हेतु पात्र नही है |
  • अभ्यर्थी इस योजना का लाभ केवल एक बार ही ले सकता है |

आवेदन कैसे करे ?

Narayanpur Coaching – पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन 25 नवम्बर 2024 तक अपने समस्त दस्तावेज की छायाप्रति कार्यालयीन समय में कार्यालय कलेक्टर नारायणपुर , कलेक्टर परिसर कमरा नम्बर 94 ,95 में आवेदन जमा कर सकते है | प्राक्चयन परीक्षा तिथि एवं परीक्षा केंद्र का सूचना अलग से आपको सूचित किया जायेगा इसलिए हमारे साईट का आप निरंतर अवलोकन करते रहे |

free coaching
डाउनलोड आवेदन फॉर्मक्लिक हियर

परीक्षा पैटर्न कैसे होगा ?

Narayanpur Coaching :- परीक्षा में कुल 100 अंक होंगे जो वैकल्पिक प्रश्न होंगे जिसका पाठ्यक्रम गणित, रिजनिंग हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, भारत व छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान तथा समसामयिकी घटनाक्रम रहेगा |

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा व्यवस्था में हो रहे बदलाव अधिक जाने

Saurabh Sahu

hello! I am happy to help those searching for government jobs, my aim is to create a platform where I can provide information obtained from various sources at one place so that people can find convenience and save their time.

Leave a Comment