Eklavya एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 2025 – 26

By Saurabh Sahu

Updated On:

Last Date: 2024-12-10

Eklavya

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Eklavya एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का संचालन भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप गठित एक उच्च स्तरीय स्वशासी ” छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण , आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति ” द्वारा किया जाता है। वर्तमान में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE ) से सम्बद्ध उक्त आवासीय विद्यालयों में प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक / बालिकाओं हेतु कक्षा 6 वी से 12 वी तक अंग्रेजी माध्यम से निःशुल्क अध्ययन की सुविधा है।

Table of Contents

योजना के उददेश्य :-

एकलव्य eklavya आदर्श आवासीय विद्यालय शुरू करने के उद्देश्य

  1. अनुसूचित जनजाति के बालक एवं बालिकाओं के लिए आवासीय शिक्षण संस्थाएं स्थापित करना तथा इस उद्देश्य के लिए समस्त अनुशांगिक कार्य करना।
  2. इन संस्थाओं में अध्ययनरत बालक एवं बालिकाओं के शैक्षणिक, मानसिक , शारीरिक तथा सांस्कृतिक एवं नैतिक विकास की गतिविधियां को बढ़ावा देना।
  3. अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराकर सामान्य जाति के समकक्ष लाना।
  4. विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु सक्षम बनाना।

प्रवेश हेतु पात्रता :-

एकलव्य eklavya आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्रता मापदंड का विवरण निम्नानुसार है :-

  1. छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो।
  2. प्रवेश के समय कक्षा 5 वी उत्तीर्ण होना चाहिए।
  3. छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित जनजातीय वर्ग / समुदाय का सदस्य हो।
  4. विद्यार्थी को अन्य विद्यालय से निष्काषित न किया गया हो।
  5. विद्यार्थी की आयु 31 मार्च / 01 अप्रैल 2025 को 10 या 13 वर्ष के मध्य हो।

(टीप :- दिव्यांग विद्यार्थियों की स्तिथि में आयु सीमा में अधिकतम 02 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। )

ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ :-

ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले आपको निम्न दस्तावेज पूर्ण कर लेवें –

  1. पारस्पोर्ट साइज फ़ोटो
  2. प्रधान पाठक द्वारा जारी अध्ययन / उत्तीर्ण प्रमाण पत्र – डाउनलोड फॉर्म
  3. मोबाइल नंबर
  4. विद्यार्थी का हस्ताक्षर
  5. पालक का हस्ताक्षर
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. निवास प्रमाण पत्र
  8. जन्म / आयु प्रमाण पत्र

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

एकलव्य eklavya आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे , ऑनलाइन करने का प्रोसेस आगे दिए जा रहे है जिसे आप फॉलो कर सकते है

  • एकलव्य eklavya आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6 वी हेतु ऑनलाइन आवेदन अंतिम दिनांक 10 / 12 / 2024 से पहले आवेदन करें।
  • सबसे पहले विभागीय वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/ पर जाए।
  • सुचना पट्ट पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र पर क्लिक करें।
  • आवेदन प्रकिया में लगने वाले सभी दस्तावेज की सूची एवं नोटिफिकेशन दिखाई देगा अध्ययन कर आगे बढ़े।
  • Apply Now बटन पर क्लिक करें।
  • New पेज ओपन होगा जिसमे विद्यार्थी से सम्बंधित समस्त जानकारी भरें।
  • विद्यार्थी का फ़ोटो , हस्ताक्षर , पालक का हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • Submit पर क्लिक करें।
  • फॉर्म पूर्ण सबमिट होने के बाद पावती का प्रिंट आउट संभाल कर रखें , प्रवेश के समय जरूरत पड़ेगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि11 / 11 / 2024
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि10 / 12 / 2024
फॉर्म त्रुटि सुधार तिथि11 से 19 दिसम्बर 2024 तक
प्रवेश पत्र डाउनलोड तिथिपरीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व
परीक्षा तिथि19 / 01 / 2025

महत्त्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंकClick Here
ऑफिसियल नोटिफिकेशनDownload Here
सिलेबसClick Here
join CgJobmitra चैनलTelegram || Whatsapp
ऑफिसियल वेबसाइटEMRS official website

नवोदय विद्यालय कक्षा 9 वी के लिए ऑनलाइन आवेदन – क्लिक करें

Saurabh Sahu

hello! I am happy to help those searching for government jobs, my aim is to create a platform where I can provide information obtained from various sources at one place so that people can find convenience and save their time.

Leave a Comment