प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी 2.O आवेदन 2024 PM Awas Yojna City Apply Now 2.O अप्लाई 2024

By GAJENDRA KUMAR

Updated On:

Last Date: 2026-11-30

pm awas yojna city

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Pm Awas Yojna City 2.0 :-प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी 2.O :- यह योजना शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कच्चे मकान एवं बेघर तथा आवासहिन लोगो को यह योजना प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए जल्द ही आवेदन करे।

प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी Pm Awas Yojna City 2.0

योजना काप्रधान मंत्री आवास योजना शहरी 2.O
आवेदनऑनलाइन
कौन आवेदन कर सकता है?सभी शहरिय नागरिक
मिलने वाली राशि2,50,000 / –
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmaymis.gov.in/

महत्त्वपूर्ण दिनाँक

ऑनलाइन आवेदन आरंभ तिथिनवंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिनवंबर 2026
आवास लिस्ट की जानकारीबहुत जल्द

प्रधान मंत्री आवास योजना शहरीPm Awas Yojna City 2.O के लिए पात्रता

  • लाभार्थी को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 55 वर्ष से कम हो।
  • लाभार्थी या परिवार के पास पहले से कोई पक्का मकान न हो।
  • परिवार में पति – पत्नी एवं बच्चे अविवाहित होने चाहिए।
  • लाभार्थी का रहवास योजना के अंतर्गत आना चहिये ।
  • इस से पहले परिवार ने किसी भी आवास सम्बन्धी योजना का लाभ न लिया हो।

प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी Pm Awas Yojna City 2.O आय वर्ग समूह

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वार्षिक आय 3 लाख रुपये से काम होना चाहिए ।
  • निम्न आय समूह वर्ग के लिए वार्षिक आय 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच होना चाहिए ।
  • मध्यम आय समूह – 1 के लिए वार्षिक आय 6 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच होना चाहिए ।
  • मध्यम आय समूह – 2 के लिए वार्षिक आय 12 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होना चाहिए ।

ऑनलाइन आवेदन शुल्क

सभी वर्गों के लिए
निःशुल्क

प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी Pm Awas Yojna City 2.O आवेदन कैसे करे

official WebsiteClick Here
Apply OnlineClick Here
official NotificationClick Here
Latest JobsClick Here
WhatsApp groupJoin Group
Telegram groupJoin Group

प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी Pm Awas Yojna City 2.O ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए आपको ऊपर ऑनलाइन लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करे और आगे बढे।
  • आपको नया पेज दिखाइ देगा, जिसमे आपको Proceed के बटन पर क्लिक कारण होगा ।
  • अब सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको अपना आय भरना होगा उसमे BLC सेलेक्ट करना होगा फिर No को क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • फिर Eligiblity Check बतननको क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • जहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर तथा नाम डालना होगा, फिर निचे चेक बॉक्स पर टिक करके Generate OTP पर क्लिक करें ।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंक का OTP आएगा उसे डालें और Submit बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपका डाटा आपको दिखाई देगा जिसमे सारी मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।
  • सारी जानकारी भरने के पश्चात् सब निचे में Save / सुरक्षित बटन पर क्लिक करके अपना रेगिस्ट्रशन नंबर अवश्य लिख ले।

ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज Pm Awas Yojna City 2.0

  • आवेदक का आधार कार्ड। (जो मोबाइल नंबर तथा बैंक से जुड़ा हो )
  • परिवार के सदस्य का आधार कार्ड।
  • आवेदक का बैंक खाता। (जो मोबाइल नंबर तथा आधार नम्बर से जुड़ा हो )
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का जाती प्रमाण पत्र।
  • भूमि संबंधित दस्तावेज जैसे जमीं पट्टा इत्यादि।
  • राशन कार्ड अतिरिक्त के रूप में।

GAJENDRA KUMAR

I am committed to bringing you the latest news on government jobs and education

Leave a Comment