Pm Awas Yojna City 2.0 :-प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी 2.O :- यह योजना शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कच्चे मकान एवं बेघर तथा आवासहिन लोगो को यह योजना प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए जल्द ही आवेदन करे।
प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी Pm Awas Yojna City 2.0योजना का प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी 2.O आवेदन ऑनलाइन कौन आवेदन कर सकता है? सभी शहरिय नागरिक मिलने वाली राशि 2,50,000 / – ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/
महत्त्वपूर्ण दिनाँक ऑनलाइन आवेदन आरंभ तिथि नवंबर 2024 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नवंबर 2026 आवास लिस्ट की जानकारी बहुत जल्द
प्रधान मंत्री आवास योजना शहरीPm Awas Yojna City 2.O के लिए पात्रतालाभार्थी को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 55 वर्ष से कम हो। लाभार्थी या परिवार के पास पहले से कोई पक्का मकान न हो। परिवार में पति – पत्नी एवं बच्चे अविवाहित होने चाहिए। लाभार्थी का रहवास योजना के अंतर्गत आना चहिये । इस से पहले परिवार ने किसी भी आवास सम्बन्धी योजना का लाभ न लिया हो। प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी Pm Awas Yojna City 2.O आय वर्ग समूहआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वार्षिक आय 3 लाख रुपये से काम होना चाहिए । निम्न आय समूह वर्ग के लिए वार्षिक आय 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच होना चाहिए । मध्यम आय समूह – 1 के लिए वार्षिक आय 6 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच होना चाहिए । मध्यम आय समूह – 2 के लिए वार्षिक आय 12 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होना चाहिए । ऑनलाइन आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए निःशुल्क
प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी Pm Awas Yojna City 2.O आवेदन कैसे करे प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी Pm Awas Yojna City 2.O ऑनलाइन आवेदन प्रक्रियाआवेदन करने के लिए आपको ऊपर ऑनलाइन लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करे और आगे बढे। आपको नया पेज दिखाइ देगा, जिसमे आपको Proceed के बटन पर क्लिक कारण होगा । अब सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको अपना आय भरना होगा उसमे BLC सेलेक्ट करना होगा फिर No को क्लिक करके आगे बढ़ना है। फिर Eligiblity Check बतननको क्लिक करके आगे बढ़ना है। जहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर तथा नाम डालना होगा, फिर निचे चेक बॉक्स पर टिक करके Generate OTP पर क्लिक करें । फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंक का OTP आएगा उसे डालें और Submit बटन पर क्लिक करे। अब आपका डाटा आपको दिखाई देगा जिसमे सारी मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें। सारी जानकारी भरने के पश्चात् सब निचे में Save / सुरक्षित बटन पर क्लिक करके अपना रेगिस्ट्रशन नंबर अवश्य लिख ले। ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज Pm Awas Yojna City 2.0आवेदक का आधार कार्ड। (जो मोबाइल नंबर तथा बैंक से जुड़ा हो ) परिवार के सदस्य का आधार कार्ड। आवेदक का बैंक खाता। (जो मोबाइल नंबर तथा आधार नम्बर से जुड़ा हो ) आवेदक का आय प्रमाण पत्र। आवेदक का जाती प्रमाण पत्र। भूमि संबंधित दस्तावेज जैसे जमीं पट्टा इत्यादि। राशन कार्ड अतिरिक्त के रूप में।