vacancy – महिला एवं बाल विकास विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती Women & Child Development vacancy in various post

By Saurabh Sahu

Updated On:

vacancy in wcd

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

vacancy :- भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य योजना के सुचारु रूप से संचालन हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई के लिए विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती के लिए vacancy जारी की गई है , जिसके तहत योग्यताधारी Qualified पात्र आवेदक दिनांक 28/11/2024 तक सम्बंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बल विकास विभाग को भेज सकते है |

17 जिलों में तृतीय श्रेणी के पदों vacancy की जानकारी

जिला बाल संरक्षण इकाई हेतु रिक्त पदों vacancy की जानकारी

District _ BALOD

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1जिला बाल संरक्षण अधिकारी0100000001
2संरक्षण अधिकारी – संस्थागत देखरेख0100000001
3विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी0100000001
4सामाजिक कार्यकर्त्ता0000000101
5सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर0100000001
6आउटरीच वर्कर0101010003
district balod vacancy

District Balrampur

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1संरक्षण अधिकारी – संस्थागत देखरेख0100000001
2सामाजिक कार्यकर्त्ता0001000001
district vacancy balrampur

District – Bastar

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1लेखापाल0100000001
2आउटरीच वर्कर0001000001
district vacancy bastar

District – Bemetara

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1संरक्षण अधिकारी – गैर संस्थागत देखरेख0100000001
2विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी0100000001
3आउटरीच वर्कर0100000102
district vacancy bemetara

District – Bijapur

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर0100000001
district vacancy Bijapur

District – Bilaspur

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1जिला बाल संरक्षण अधिकारी0100000001
2लेखापाल0100000001
3डाटा एनालिस्ट0100000001
4आउटरीच वर्कर0100000102
district vacancy Bilaspur

District – Dantewada

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1जिला बाल संरक्षण अधिकारी0100000001
2संरक्षण अधिकारी – संस्थागत देखरेख0100000001
3विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी0100000001
4सामाजिक कार्यकर्त्ता0100000001
5लेखापाल0100000001
6सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर0100000001
7आउटरीच वर्कर0002000103
district vacancy Dantewada

District – Dhamtari

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर0100000001
2आउटरीच वर्कर0100000001
district vacancy Dhamtari

District – Jashpur

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1डाटा एनालिस्ट0100000001
2आउटरीच वर्कर0001000001
district vacancy Jashpur

District – Kanker

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1जिला बाल संरक्षण अधिकारी0100000001
2संरक्षण अधिकारी – संस्थागत देखरेख0100000001
3परामर्शदाता0100000001
4सामाजिक कार्यकर्त्ता0100000001
5लेखापाल0100000001
6आउटरीच वर्कर0101000002
district vacancy Kanker

District Unit – Kondagaon

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1परामर्शदाता0100000001
2लेखापाल0100000001
3आउटरीच वर्कर0100000001
district vacancy Kondagaon

District Unit – Korba

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1सामाजिक कार्यकर्त्ता0000000101
2लेखापाल0100000001
3डाटा एनालिस्ट0100000001
4सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर0100000001
district vacancy Korba

District Unit – koriya

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1सामाजिक कार्यकर्त्ता0000000101
2आउटरीच वर्कर0100000001
district vacancy Koriya

District Unit – Mahasamund

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1सामाजिक कार्यकर्त्ता0000010001
2आउटरीच वर्कर0000010001
district vacancy Mahasamund

District Unit – Sukma

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1परामर्शदाता0100000001
2सामाजिक कार्यकर्त्ता0002000002
3लेखापाल0100000001
4आउटरीच वर्कर0101000002
district vacancy Sukma

District – Raigarh

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1जिला बाल संरक्षण अधिकारी0100000001
2सामाजिक कार्यकर्त्ता0000000101
district vacancy Raigarh

District Unit – Surajpur

SN.Post NameURSTSCOBCTotal
1सामाजिक कार्यकर्त्ता0000000101
2आउटरीच वर्कर0101000102
district vacancy Surajpur

जिला बाल संरक्षण इकाई हेतु अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता Qualification , कौशल Skills , अनुभव Experience एवं एकमुश्त वेतन Salary

S.N.Post Nameअनिवार्य शैक्षणिक योग्यताएकमुश्त वेतन Salary
1जिला बाल संरक्षण अधिकारीकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य / समाजशास्त्र/ बाल विकास / मानवाधिकार / लोक प्रशासन/ मनोविज्ञान/मनोचिकित्सा/ विधि/ जन स्वास्थ्य/ सामुदायिक संसाधन प्रबंधन में संतकोत्तर डिग्री44023/-
2संरक्षण अधिकारी – संस्थागत देखरेखकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य / समाजशास्त्र/ बाल विकास / मानवाधिकार / लोक प्रशासन/ मनोविज्ञान/मनोचिकित्सा/ विधि/ जन स्वास्थ्य/ सामुदायिक संसाधन प्रबंधन में संतकोत्तर डिग्री
अथवा
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उपरोक्त विषयों में स्नातक डिग्री होने की स्तिथि में महिला एवं बाल विकास/ कल्याण के क्षेत्र में प्रलेखन ,प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण, परियोजना निर्माण, / कार्यान्वयन, निगरानी और पर्यवेक्षण में 02 वर्ष का अनुभव
27804/-
3संरक्षण अधिकारी – गैर संस्थागत देखरेख
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य / समाजशास्त्र/ बाल विकास / मानवाधिकार / लोक प्रशासन/ मनोविज्ञान/मनोचिकित्सा/ विधि/ जन स्वास्थ्य/ सामुदायिक संसाधन प्रबंधन में संतकोत्तर डिग्री
अथवा
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उपरोक्त विषयों में स्नातक डिग्री होने की स्तिथि में महिला एवं बाल विकास/ कल्याण के क्षेत्र में प्रलेखन ,प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण, परियोजना निर्माण, / कार्यान्वयन, निगरानी और पर्यवेक्षण में 02 वर्ष का अनुभव
27804/-
4विधिक सह परिवीक्षा अधिकारीकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एल एल बी27804/-
5परामर्शदाताकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य / समाजशास्त्र/ मनोविज्ञान/ जन स्वास्थ्य/ काउंसलिंग में स्नातक एवं काउंसलिंग और संचार में पी जी डिप्लोमा18536/-
6सामाजिक कार्यकर्त्ताकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य / समाजशास्त्र/ सामाजिक विज्ञानं में स्नातक18536/-
7लेखापालकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य / गणित विषय में स्नातक एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से टेली कोर्स का प्रमाण पत्र18536/-
8डाटा एनालिस्टकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी / गणित/ अर्थशास्त्र / कंप्यूटर विषय में स्नातक18536/-
9सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटरकप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा / सर्टिफिकेट साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ समकक्ष बोर्ड से 12 वी उत्तीर्ण13240/-
10आउटरीच वर्करकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / समकक्ष बोर्ड से 12 वी उत्तीर्ण10592/-
Qualification, skills , experience and salary details

आयु सीमा :-

दिए गए vacancy में आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए |
नोट :- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी छुट प्रावधान के अनुसार नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी

आयु प्रमाण के लिए 10 वी की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र को मान्य किया जायेगा

vacancy in wcd

साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा

समस्त आवेदन का अंकीय प्रणाली से मेरिट सूची तैयार करते हुए साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा आवश्यकतानुसार आयोजित की जायेगी एवं चयन सूची तैयार की जायेगी |

अंकीय प्रणाली

निर्धारित मापदंडो के आधार पर प्राप्त आवेदनों का प्रावीण्य सूची अंकीय प्रणाली से तैयार किया जायेगा मूल्याङ्कन हेतु गणना निम्नानुसार किया जायेगा :-

  • अनिवार्य न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक पर 70 प्रतिशत अंक दिए जायेंगे
  • निर्धारित न्यूनतम अनुभव पर कोई अंक नही दिए जायेंगे लेकिन उससे अधिक होने पर न्यूनतम अवधी के पश्चात् 01 वर्ष पर 02 अंक जो अधिकतम 10 अंक होगा |
  • उपरोक्त के प्राप्तांको के आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार की जाएगी |
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा पर 20 अंक निर्धारित होगा | पद अनुसार जहा दोनों परीक्षा रखा जायेगा वहा 10 -10 अंक निर्धारित होगा

आवेदन कैसे करे

दिए गए vacancy में आवेदन करने के लिए संबधित जिला कार्यालय के जिला कार्यक्रम अधिकारी के नाम से पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट कोरियर के माध्यम से आवेदन फॉर्म के साथ समस्त दस्तावेजो की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर भेजा जा सकता है |

प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा | लिफाफे के ऊपर आवेदन पत्र में पदनाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा का स्पस्ट उल्लेख होना चाहिए

प्रेषक का नाम एवं उनका पोस्टल एड्रेस पिन कोड सहित स्पस्ट उल्लेख करे |

मोबाइल नंबर एवं ईमेल का आवेदन फॉर्म में स्पस्ट रूप से भरे ताकि आपको सूचना दी जा सके

CG POLICE SI BHARTI

Saurabh Sahu

hello! I am happy to help those searching for government jobs, my aim is to create a platform where I can provide information obtained from various sources at one place so that people can find convenience and save their time.

Related Post

Leave a Comment