District Court Dhamtari LAWYER bharti – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी में 04 पदों पर डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स कौंसिल , असिस्टेंट भर्ती के लिए 16 जनवरी 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया है । इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि 30 जनवरी 2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल , असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल के संबंध में अन्य जानकारी जैसे आयु सीमा , शैक्षणिक योग्यता , आवेदन शुल्क , अंतिम तिथि आदि की जानकरी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं।
CGJOBMITRA.IN पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अत: रोजगार के नवीनतम सूचनाओं की जानकारी के लिए CGJOBMITRA.IN पर प्रतिदिन विजिट करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन जारी तिथि
16 / 01 / 2025
आवेदन प्रारम्भ तिथि
16 / 01 / 2025
आवेदन अंतिम तिथि
30 / 01 / 2025
पदों की संख्या
पदों के नाम
पद संख्या
वेतनमान
डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स कौंसिल ,
01
Rs. 40000/ –
असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स कौंसिल ,
02
Rs. 25000/ –
District Court bemetara bharti 2024 में ऊपर पद अनुसार कुल पद संख्या दी गई है , कृपया वर्गवार आरक्षित पदों हेतु विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करे जिसका PDF आपको नीचे दिया गया है।
शैक्षणिक योग्यता
District Court bemetara bharti 2024पदानुसार शैक्षणिक योग्यता नीचे दी जा रही है।
पदों के नाम
शैक्षणिक योग्यता / अनुभव
ऑफिस असिस्टेंट
वकालत में 07 वर्ष का अनुभव
ऑफिस भृत्य
वकालत में 03 वर्ष का अनुभव
आवेदन शुल्क
वर्ग
आवेदन शुल्क
General / OBC / EWS
00 / –
ST /SC / BPL
00 / –
Pay Mode
Online
ऑफलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़(Documents):
कक्षा 10 वी की अंकसूची की छायाप्रति।
जन्मप्रमाण पत्र / कक्षा 10 वी की अंकसूचीजन्मतिथि सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा।
निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लगभग सभी वर्षो के अनिवार्य रूप से संलग्न करे।
छत्तीसगढ़ कौंसिल जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
आधार कार्ड छायाप्रति
सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाणपत्र।
स्थायी निवास प्रमाणपत्र।
सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो ).
हाल ही में खिंचाई गई पासपोर्ट साइज फोटो
सभी प्रमाण पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करे।
आवेदन प्रक्रिया (How To Apply )
आवेदन प्रक्रिया:- नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म (Application Form) के साथ अपनी समस्त दस्तावेज संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यलयीन पता ” ( कार्यालय जिला न्यायधीश / अध्यक्ष ,जिला विधिक प्राधिकरण , धमतरी जिला धमतरी (छ ग ) पिन 493773 )में स्पीड पोस्ट /पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजे।
चयन प्रक्रिया (Selection Process )
सबसे पहले सभी प्राप्त आवेदनों से पात्र – अपात्र सूची जारी (फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी समय – समय पर विभागीय वेबसाइट तथा हमारी वेबसाइट cgjobmitra.in का अवलोकन करते रहे ) की जाएगी ।
फिर पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा /कौशल परीक्षा/ इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
उसके उपरांत फाइनल सूची जारी की जाएगी।
सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी (Important Points )
यह भर्ती पूर्णतःअस्थाई ( ) है।
सभी अभ्यर्थी को फॉर्म को सही तथा रजिस्टर्ड पोस्ट ऑफिस से ही भेजे ताकि समय पर पहुंच सके।
एक से अधिक पदों के लिए पृथक पृथक आवेदन करना होगा।
आवेदन करते समय लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम जिनके लिए आवेदन किया जा रहा है एवं संवर्ग स्पष्ट रूप से लिखे अन्यथा आवेदन निरस्त माना जायेगा।
अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज को संलग्न कर लिफाफे में डाले।
लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम तथा जहां भेजना है उसका नाम एवं अपना नाम पता अनिवार्य रूप से डालें।
सभी दस्तावेज को स्वप्रमाणित जरूर करें ।
आवेदन के साथ 5 रूपये का डाक टिकट लगा एवं अभ्यर्थी का पूर्ण पता लिखा खाली लिफाफा संलग्न करे।
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले पात्र – अपात्र सूची –> फिर पात्र अभ्यर्थियों की परीक्षा –> फिर फाइनल चयन लिस्ट जारी होगी इसलिए विभागीय वेबसाइट को समय समय पर अवलोकन करते रहे।
अन्य सभी जानकारी आपको विभागीय विज्ञापन में मिल जाएगी , एक बार उसे डाउनलोड करके जरूर पढ़ लेवे।
hello! I am happy to help those searching for government jobs, my aim is to create a platform where I can provide information obtained from various sources at one place so that people can find convenience and save their time.