NVS Class 6th Admit Card Download JNVST जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वी प्रवेश पत्र 2025 डाउनलोड

By Saurabh Sahu

Updated On:

Last Date: 2025-03-19

NVS Class 6th Admit Card Download JNVST

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

NVS Class 6th Admit Card Download JNVST :- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2025 के कक्षा 6 वी हेतु प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट में आज दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को जारी कर दिया गया है , जिन्होंने पूर्व में इस परीक्षा हेतु आवेदन किये वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा केंद्र देख सकते है। यह परीक्षा 18 जनवरी 2025 को ऑफलाइन माध्यम से निर्धारित समय 2 घंटे में ली जायेगी।

NVS Class 6th Admit Card Download JNVST Overview 2025

FeaturesDetails
परीक्षा का नाम जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVS )कक्षा 6 वी
आयोजक नवोदय विद्यालय समिति
पोस्ट कैटेगोरी प्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र स्तिथि जारी
प्रवेश पत्र जारी तिथि 13 दिसंबर 2024
आवश्यक दस्तावेज पंजीयन क्रमांक और जन्मतिथि
ऑफिसियल वेबसाइट https://navodaya.gov.in/

NVS Class 6th Admit Card Download JNVST Important Dates

FeatureDetails
परीक्षा आवेदन प्रारंभ तिथि 16 जुलाई 2024
आवेदन अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2024
परीक्षा तिथि (पहाड़ी क्षेत्र )12 अप्रैल 2025
परीक्षा तिथि (मैदानी क्षेत्र )18 जनवरी 2025
परीक्षा प्रवेश पत्र जारी तिथि 13 दिसंबर 2024

NVS Class 6th Admit Card Download JNVST 2025 Eligibility Criteria

  • आयु सीमा
    • परीक्षार्थी की जन्मतिथि 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच हो
  • शैक्षणिक योग्यता
    • सत्र 2024 – 25 में मान्यता प्राप्त संस्था के कक्षा 5 वी में अध्ययनरत हो
  • निवासी
    • परीक्षार्थी को उसी जिले का निवासी होना जिस जिले में वह कक्षा 5 वी अध्ययनरत हो

प्रवेश पत्र में दी जाने वाली आवश्यक जानकारी

  1. परीक्षार्थी का नाम
  2. रोल नंबर
  3. परीक्षा तिथि एवं दिन
  4. परीक्षा समय एवं अवधि
  5. विषय कोड
  6. अध्ययनरत स्कूल का नाम
  7. परीक्षा केंद्र का नाम
  8. परीक्षा हेतु आवश्यक जानकारी एवं दिशा निर्देश

How To NVS Class 6th Admit Card Download JNVST 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वी चयन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र नीचे दिए स्टेप फॉलो कर डाउनलोड किया जा सकता है :-

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर जाये।
  2. कक्षा 6 वी JNVST 2025 ढूंढे और क्लिक करे।
  3. विद्यार्थी का पंजीयन नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करे।
  4. नीचे दिए गए कैप्चा कोड प्रविष्ट करे।
  5. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Sign In पर क्लिक करे।
  6. अब आप विद्यार्थी डैशबोर्ड से प्रवेश पत्र डाउनलोड करे
  7. डाउनलोड प्रवेश पत्र प्रिंट आउट परीक्षा केंद्र में ले जाये।

परीक्षा पैटर्न

विषयप्रश्न संख्याअंकअवधि
मानसिक योग्यता 405060 मिनट
गणितीय परीक्षा 202530 मिनट
भाषायी परीक्षा 202530 मिनट
योग 801002 घंटे

Important Links

Get Admit CardDownload Now
Online Apply LinkApply Online
Full NotificationClick Here
Official Websitehttps://navodaya.gov.in/
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram For Free PDFsJoin Now
Join WhatsApp ChannelJoin Now

Saurabh Sahu

hello! I am happy to help those searching for government jobs, my aim is to create a platform where I can provide information obtained from various sources at one place so that people can find convenience and save their time.

Leave a Comment