CG Forest Guard Admit Card 2024-25 :- छत्तीसगढ़ वनरक्षक फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड_छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा वनरक्षक के 1484 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी इसके लिए पहले ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरा किया जा चुका है अब मौका है शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजन करने का जिसके लिए विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड 2024-2025 जारी कर दिया गया है, अगर आप भी आवेदन किए हैं तो, अपना एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें और पता कर लें आपका फिजिकल टेस्ट कब और कहाँ है!
CG Forest Guard Admit Card 2024 : छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा 10 नवम्बर को दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक दक्षता माप, के प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए लिंक को सक्रीय कर लिया गया ! जो परीक्षार्थी उक्त परीक्षा छत्तीसगढ़ फारेस्ट गॉर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले है वो अपना प्रवेश पत्र forest.cg.gov.in पर या नीचे लिंक में जाकर डाउनलोड कर सकते है |
CG Forest Guard Admit card download 2024
CG Forest Guard एडमिट कार्ड forest.cg.gov.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और जन्मतिथि उपयोग करके अपना कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा। हालाँकि, लिंक नीचे दी गई तालिका में भी दिए गए हैं।
CG Forest Guard ADMIT CARD DOWLOAD LINK | Click here to Download Admit card for CG Forest Guard Recruitment 2023-24, Document Verification & Physical Test |
CG Forest Guard एडमिट कार्ड 2024 दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक माप के लिए डाउनलोड कैसे करें ?
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
- छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट – https://forest.cg.gov.in/ForestGuard/Default.aspx पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए option show होगा
- अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
- ‘search’ button पर क्लिक करें आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें
( Note:राजनांदगांव,खैरगढ़,कवर्धा,महासमुंद,धमतरी,उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व,गरियाबंद,मुंगेली,अचानकमार टाइगररिज़र्व,रायगढ़,धरमजयगढ़,एवं जांजगीर-चांपा हेतु पात्र अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी हुए है. अन्य वनमंडल हेतु पृथक से जानकारी आपको हमारे वेबसाइट https://cgjobmitra.in/ के माध्यम से सुचना दी जाएगी !)
CG police constable admit card download here 2024