BANK OF BARODA BOB Regular Post Bharti बैंक ऑफ़ बरोदा में निकली रेगुलर पोस्ट के लिए बम्पर भर्ती 2025

By Saurabh Sahu

Published On:

Last Date: 2025-01-17

BANK OF BARODA BOB Regular Post Bharti

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

BANK OF BARODA BOB Regular Post Bharti – बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने 1267 पदों पर भर्ती के लिए 17 दिसंबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया है । इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक 17 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैंक ऑफ़ बरोड़ा भर्ती  के संबंध में अन्‍य जानकारी जैसे आयु सीमा , शैक्षणिक योग्यता , आवेदन शुल्क , अंतिम तिथि आदि की जानकरी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं।

BANK OF BARODA BOB Regular Post Bharti 2025 Overview

विभाग का नामभारतीय स्टेट बैंक
विज्ञापन क्रमांकBOB/HRM/REC/ADVT/2024/08
पदनामAgriculture Marketing Officer & Other
पदों की सँख्या1267
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
जॉब लेवलराज्य स्तर
नौकरी श्रेणीनियमित
कौन कर सकता है आवेदनभारतीय
नौकरी स्थानभारत

CGJOBMITRA.IN पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अत: रोजगार के नवीनतम सूचनाओं की जानकारी के लिए CGJOBMITRA.IN  पर प्रतिदिन विजिट करें।

महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन जारी तिथि 17 / 12 / 2024
आवेदन प्रारम्भ तिथि17 / 12 / 2024
आवेदन अंतिम तिथि17 / 01 / 2025

पदों की संख्या

पदनामपदों की संख्या
कुल पद 1267

BANK OF BARODA BOB Regular Post Bharti में कुल पदों की संख्या दी गई है। वर्गवार आरक्षण हेतु विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

आयु सीमा

Post Nameन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
पदानुसार 20 वर्ष35 वर्ष

BANK OF BARODA BOB Regular Post Bharti में आयु की गणना 01/01/ 2024 की स्थिति मे की जाएगी , भारत शासन द्वारा जारी छूट नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
For All Other600 / –
ST /SC / PWD100 / –

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा , आवेदन करने के पहले अपना विवरण पूर्णता जाँच लेवे , शुल्क जमा होने के बाद वापिस नहीं किया जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़(Documents):

  • कक्षा 10 वी की अंकसूची की छायाप्रति।
  • जन्मप्रमाण पत्र / कक्षा 10 वी की अंकसूची जन्मतिथि सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा।
  • निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लगभग सभी वर्षो के अनिवार्य रूप से संलग्न करे।
  • आधार कार्ड छायाप्रति
  • सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो ).
  • हाल ही में खिंचाई गई पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर
  • मोबाइल नम्बर ईमेल आईडी
  • आरक्षित वर्ग हेतु स्थायी जाति प्रमाण पत्र

आवेदन प्रक्रिया (How to apply)

आवेदन प्रक्रिया:- आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है ,नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म (Application Form) में अपनी समस्त जानकारी ऑनलाइन जमा करे।

ऑनलाइन करने के चरण (Step For Online Application)

  • सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट (www.bankofbaroda.in) पर जाएं।
  • “करियर” सेक्शन में जाएं और संबंधित भर्ती अधिसूचना पढ़ें।
  • अपने पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ (जैसे शैक्षिक प्रमाणपत्र, आयु प्रमाण, फोटो) अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन सबमिट करें और भविष्य के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट ले एवं पावती सहेज कर रखे ।

चयन प्रक्रिया (Selection Process )

  • प्री एग्जाम
  • मुख्य परीक्षा
  • इंटरव्यू

महत्वपूर्ण लिंक

official NotificationClick Here
Apply Online Click Here
official Websitehttps://www.bankofbaroda.in/
WhatsApp groupJoin Group
Telegram groupJoin Group

Saurabh Sahu

hello! I am happy to help those searching for government jobs, my aim is to create a platform where I can provide information obtained from various sources at one place so that people can find convenience and save their time.

Related Post

Leave a Comment