Supreme Court India Recruitment – भारतीय सर्वोच्च न्यायालय में 107 पदों पर कोर्ट मास्टर / सीनियर पर्सनल असिस्टेंट/पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए 3 दिसम्बर 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया है । इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 04 दिसम्बर 2024 से 25 दिसम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर अंतिम दिनांक तक कार्यलयीन समय में आवेदन पत्र जमा कर सकते है , भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देश नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं।
सीमा सुरक्षा बल खेल कोटा में 257 पदों में भर्ती के लिए Latest Govt Job जारी किया गया है।
Supreme Court India Recruitmentपर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक All India Job 2024 पर विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। भारतीय सर्वोच्च न्यायालयभर्ती के संबंध में अन्य जानकारी जैसे आयु सीमा , शैक्षणिक योग्यता , आवेदन शुल्क , अंतिम तिथि आदि की जानकरी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं।
CGJOBMITRA.IN पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अत: रोजगार के नवीनतम सूचनाओं की जानकारी के लिए CGJOBMITRA.IN पर प्रतिदिन विजिट करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारम्भ तिथि
04 / 12 / 2024
आवेदन अंतिम तिथि
25 / 12 / 2024
Supreme Court India Recruitment शैक्षणिक योग्यता
पदों के नाम
शैक्षणिक योग्यता / अनुभव
कोर्ट मास्टर
वकालत की डिग्री / अंग्रेजी लेखन गति 120 wpm / कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड 40 wpm / 5 का अनुभव
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट
मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक डिग्री /अंग्रेजी लेखन गति 110 wpm / कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड 40 wpm
पर्सनल असिस्टेंट
मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक डिग्री /अंग्रेजी लेखन गति 100 wpm / कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड 40 wpm
निर्धारित वेतनमान
पदों के नाम
वेतनमान
कोर्ट मास्टर
67,700 /-
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट
47,600 /-
पर्सनल असिस्टेंट
44,900 /-
आयु सीमा
पदनाम
न्यूनतम आयु
अधिकतम आयु
कोर्ट मास्टर
30 वर्ष
45 वर्ष
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट
18 वर्ष
30 वर्ष
पर्सनल असिस्टेंट
18 वर्ष
30 वर्ष
आवेदक की आयु 01 जनवरी 2024 की स्थिति में।
आवेदन शुल्क
वर्ग
आवेदन शुल्क
General / OBC / EWS
1000 / –
ST /SC / BPL
250 / –
Pay Mode
Online
Supreme Court India Recruitment पर आवेदन ऐसे करें
सबसे पहले विभाग के वेबसाइट https://www.sci.gov.in/ पर जायें।
मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्शन का चयन करें।
Supreme Court India Recruitment भर्ती विज्ञापन ढूंढे ।
सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्य होने पर ही आवेदन करें।
Online आवेदन में मांगी गयी समस्त वांछित जानकारी भरें।
चाही गयी आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ संलग्न करें।
निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
अंतिम रूप से अवलोकन के पश्चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
अब आप भविष्य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।