Guest Lecturer ITI Gariyaband Recruitment 2024 Apply औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गरियाबंद में प्रशिक्षण अधिकारी की भर्ती 2024

By GAJENDRA KUMAR

Published On:

Last Date: 2024-12-06

guest lecturer iti gariyaband

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Guest Lecturer ITI Gariyaband Recruitment  :- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गरियाबंद  में 01 पदों में भर्ती के लिए Latest Govt Job जारी किया गया है।

Guest Lecturer ITI Gariyaband Recruitment पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक CG jobs 2024 पर विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। गरियाबंद आईटीआई भर्ती के संबंध में अन्‍य जानकारी जैसे आयु सीमा , शैक्षणिक योग्यता , आवेदन शुल्क , अंतिम तिथि आदि की जानकरी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं।

Guest Lecturer ITI Gariyaband Recruitment  – महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गरियाबंद ने 07 प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती के लिए 21 नवम्बर 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया है । इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 06 दिसम्बर 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट या स्वयं उपस्तिथ होकर कार्यालय में अंतिम दिनांक तक कार्यलयीन समय में आवेदन आवेदन पत्र जमा कर सकते है , भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देश नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं।

Guest Lecturer ITI Gariyaband Recruitment 2024

विभाग का नामऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गरियाबंद
विज्ञापन क्रमांकनोटिफिकेशन देखे
पदनामप्रशिक्षण अधिकारी / मेहमान प्रवक्ता
पदों की सँख्या07
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
जॉब लेवलसंस्था स्तर
नौकरी श्रेणीशासकीय
कौन कर सकता है आवेदनछ ग निवासी
नौकरी स्थानगरियाबंद
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://gariaband.gov.in/

CGJOBMITRA.IN पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अत: रोजगार के नवीनतम सूचनाओं की जानकारी के लिए CGJOBMITRA.IN  पर प्रतिदिन विजिट करें।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारम्भ तिथि21 / 11 / 2024
आवेदन अंतिम तिथि06 / 12 / 2024

शैक्षणिक योग्यता

Guest Lecturer ITI Gariyaband Recruitment 2024 में पदानुसार अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता नीचे दी जा रही है।

पदनामशैक्षणिक योग्यता / अनुभव
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 10 + 2 एवं सम्बंधित ट्रेड में NCVT व SCVT प्रमाण पत्र / बीसीए /पीजीडीसीए
स्युइंग टेक्नोलॉजी 10 + 2 एवं सम्बंधित ट्रेड में NCVT व SCVT प्रमाण पत्र / कस्टम डिज़ाइन एंड ड्रेस मेकिंग
वर्कशॉप कैलकुलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्राइंग 10 + 2 एवं सम्बंधित ट्रेड में NCVT व SCVT प्रमाण पत्र / मेकेनिकल इंजीनियरिंग में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण
इंग्लिश लैंग्वेज एवं कम्युनिकेशन स्किल मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक / स्नातकोत्तर को योग्यता / बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण
वेल्डर 10 + 2 एवं सम्बंधित ट्रेड में NCVT व SCVT प्रमाण पत्र / मेकेनिकल / प्रोडक्शन एवं मैनुफेक्चरिंग इंजीनियरिंग
स्टेनोग्राफर एन्ड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी) 10 + 2 एवं स्नातक / हिंदी शीघ्रलेखन प्रमाण पत्र उत्तीर्ण / मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रमाण पत्र

पदों की संख्या

पदनामपदों की संख्या
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 01
स्युइंग टेक्नोलॉजी 01
वर्कशॉप कैलकुलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्राइंग 01
इंग्लिश लैंग्वेज एवं कम्युनिकेशन स्किल 02
वेल्डर 01
स्टेनोग्राफर एन्ड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी) 01

निर्धारित वेतनमान

पदनामवेतनमान
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 15,000 /-
स्युइंग टेक्नोलॉजी 15,000 /-
वर्कशॉप कैलकुलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्राइंग 15,000 /-
इंग्लिश लैंग्वेज एवं कम्युनिकेशन स्किल 15,000 /-
वेल्डर 15,000 /-
स्टेनोग्राफर एन्ड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी) 15,000 /-

Guest Lecturer ITI Gariyaband Recruitment 2024 में पदानुसार अनिवार्य निर्धारित वेतनमान नीचे दी जा रही है।

आयु सीमा

Guest Lecturer ITI Gariyaband Recruitment 2024 में पदानुसार अनिवार्य आयु सीमा नीचे दी जा रही है।

पदनामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
मेहमान प्रवक्ता 18 वर्ष35 वर्ष

आवेदक की आयु 01/08 / 2024 की स्थिति में।

आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य / OBC / MOBCनिशुल्क
ST /SC / BPLनिशुल्क

How to apply in Guest Lecturer ITI Gariyaband Recruitment 2024

आवेदन प्रक्रिया:- आवेदक को Offline  माध्‍यम से चाही गयी समस्त जानकारी पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट या स्वयं उपश्थित होकर जमा करनी होगी।

Guest Lecturer ITI Gariyaband Recruitment 2024 पर आवेदन ऐसे करें

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट https://gariaband.gov.in/ पर जायें।
  • मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गरियाबंद भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर ही आवेदन करें।
  • Offline आवेदन में मांगी गयी समस्‍त वांछित जानकारी भरें।
  • चाही गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ संलग्न करें।
  • आवदेन फॉर्म को लिफाफे में बंद कर ऑफिसियल पते पर पोस्ट करे। ऑफिसियल पता की जानकारी नीचे दी जा रही है।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
  • अंतिम रूप से अवलोकन के पश्‍चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
  • अब आप भविष्‍य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।
आवदेन को बंद लिफाफे में इस पते पर भेजे

कार्यालय प्राचार्य, सहीद भृगुनंदन चौधरी शाशकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, गरियाबंद

महत्वपूर्ण लिंक

official WebsiteClick Here
official NotificationClick Here
Apply OfflineClick Here
Latest JobsClick Here
WhatsApp groupJoin Group
Telegram groupJoin Group

Guest Lecturer ITI Gariyaband Recruitment 2024 Selection Process चयन प्रक्रिया

  • चयन प्रक्रिया में उल्लेखित तकनिकी योग्यता के प्राप्तांको के मेरिट के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी।
  • भर्ती नियम में जो पदो के लिए सीटीआई /एटीआई आवश्यक है उन पदों के लिए एक वर्षीय सीटीआई /एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्रधारी एटीआई /सीटीआई के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा।

GAJENDRA KUMAR

I am committed to bringing you the latest news on government jobs and education

Related Post

Leave a Comment