Teacher Vacancy – स्वामी आत्मानंद उत्कृट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कोरबा जिला में विभिन्न शिक्षक , प्रधान पाठक की भर्तियां 2024

By Saurabh Sahu

Updated On:

Last Date: 2024-11-26

Teacher Vacancy

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Teacher vacancy:- छत्तीसगढ़ शासन , स्कूल शिक्षा विभाग , कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल संचालन समिति द्वारा जिला कोरबा द्वारा विभिन्न स्कूलों के लिए , व्याख्याता , शिक्षक , सहायक शिक्षक , एवं अन्य शिक्षकीय पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है।

कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय समिति कोरबा -जिला कोरबा कुल Teacher Vacancy 120 पदों पर भर्ती 2024

विभाग का नामकार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय समिति कोरबा -जिला कोरबा
विज्ञापन क्रमांकक्रमांक / अंग्रेजी माध्यम / स्था/2024 – 25 /5559
पद का नामव्याख्याता , शिक्षक , सहायक शिक्षक विज्ञान / प्रयोगशाला सहायक , प्रधान पाठक प्राथमिक / माध्यमिक , व्यायाम शिक्षक , ग्रंथपाल , कंप्यूटर शिक्षक , सहायक ग्रेड 02 , सहायक ग्रेड 03
पदों की संख्या120
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
जॉब लेवलस्कूल स्तर
नौकरी श्रेणीसंविदा भर्ती
नौकरी स्थानकोरबा जिला के आत्मानंद स्कूल में
कौन आवेदन कर सकता हैसभी छत्तीसगढ़ निवासी
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://korba.gov.in/

महत्वपूर्ण दिनांक :-

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि12 / 11 / 2024
आवेदन अंतिम तिथि26 / 11 / 2024
पात्र अपात्र सूची जारीबहुत जल्द जारी होगी
मेरिट सूची जारी तिथिबहुत जल्द जारी होगी

आयु सीमा

इस संविदा Teacher Vacancy भर्ती में 1 नवम्बर 2024 की स्तिथि में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए। अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी जो अधिकतम 45 वर्ष तक होगी

प्रतिमाह देय वेतन

Teacher Vacancy में प्रतिमाह प्रदान किये जाने वाले वेतन की सूची इस प्रकारहै

पदनामप्रतिमाह देय वेतन
व्याख्याता38100
प्रधान पाठक मा . शाला38100
शिक्षक35400
कंप्यूटर शिक्षक35400
प्रधान पाठक प्रा . शाला35400
सहायक शिक्षक25300
सहायक शिक्षक विज्ञान/ प्रयोगशाला सहायक25300
ग्रंथपाल25300
व्यायाम शिक्षक35400
सहायक ग्रेड 0225300
सहायक ग्रेड 0319500

आवेदन शुल्क

Teacher Vacancy के सभी वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क है।

रिक्त पदों की जानकारी

पदनामपदसंख्या
व्याख्याता भौतिक05
व्याख्याता जीवविज्ञान03
व्याख्याता सामाजिक विज्ञान01
व्याख्याता रसायन02
व्याख्याता अंग्रेजी04
व्याख्याता गणित03
व्याख्याता संस्कृत02
व्याख्याता हिंदी03
शिक्षक अंग्रेजी10
शिक्षक कला12
शिक्षक गणित08
शिक्षक विज्ञान03
कंप्यूटर शिक्षक02
प्रधानपाठक मा . शा.01
प्रधानपाठक प्रा. शा.02
व्यायाम शिक्षक01
ग्रंथपाल04
सहायक शिक्षक32
सहायक शिक्षक विज्ञान / प्रयोगशाला सहायक13
सहायक ग्रेड 0205
सहायक ग्रेड 0304

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता

Teacher Vacancy के लिए आवश्यक अनिवार्य योग्यता निचे दी जा रही की है

पदनामअनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
व्याख्यातासबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी के साथ स्नातकोत्तर उपाधि एवं बीएड डिग्री अनिवार्य समस्त अध्ययन अंग्रेजी माध्यम में किया हुआ हो
शिक्षकमान्यता प्राप्त विवश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में स्नातक एवं बीएड डिग्री के साथ TET उत्तीर्ण होना अनिवार्य समस्त अध्ययन अंग्रेजी माध्यम में किया हुआ हो
कंप्यूटर शिक्षकमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर में स्नातक की उपाधि होना अनिवार्य
प्रधान पाठक मा . शालामान्यता प्राप्त विवश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में स्नातक एवं बीएड डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य समस्त अध्ययन अंग्रेजी माध्यम में किया हुआ हो
सहायक शिक्षकहायर सेकेंडरी परीक्षा द्वितीय श्रेणी में अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण किया हो , ded /डी . एल . एड. के साथ प्राथमिक स्तर की TET उत्तीर्ण किये हो
सहायक शिक्षक विज्ञान/ प्रयोगशाला सहायककक्षा 12 वी न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में अंग्रेजी माध्यम से गणित / जीवविज्ञान संकाय में भौतिक एवं रसायन विषय के साथ उत्तीर्ण किया हो
ग्रंथपालकक्षा 12 वी न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण किया हो। बी लिब होना अनिवार्य
व्यायाम शिक्षककक्षा 12 वी न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण किया हो तथा डी पी एड या बी पी एड उत्तीर्ण किया हो
सहायक ग्रेड 02कक्षा 12 वी के साथ शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था से १ वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा तथा हिंदी में 5000 एवं अंग्रजी में 8000 key डिप्रेशन प्रति घंटे की गति
सहायक ग्रेड 03कक्षा 12 वी के साथ शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था से १ वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा तथा हिंदी में 5000 एवं अंग्रजी में 8000 key डिप्रेशन प्रति घंटे की गति

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

शिक्षकीय पदों Teacher Vacancy एवं गैर शिक्षकीय पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है जिसके लिए आपको निचे ऑनलाइन फॉर्म लिंक दी जा रही है :-

व्याख्याताऑनलाइन फॉर्म भरें
प्राथमिक स्कूल सहायक शिक्षक एवं प्रधान पाठकऑनलाइन फॉर्म भरें
माध्यमिक स्कूल सहायक शिक्षक एवं प्रधान पाठकऑनलाइन फॉर्म भरें
गैर शिक्षकीय पदऑनलाइन फॉर्म भरें
विभागीय विज्ञापनडाउनलोड करें

संविदा भर्ती की आवश्यक शर्ते

Teacher Vacancy में निम्न शर्ते पूरी करने वाले आवेदन करने हेतु पात्र है

  1. छत्तीसगढ़ की मूल निवासी होना।
  2. पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
  3. अलग अलग पद के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा।
  4. 10 वी से उच्चतर कक्षाओं का अध्ययन अंग्रेजी माध्यम में ही स्वीकार किये जायेंगे।
  5. ऑनलाइन फॉर्म में दिए गए समस्त जानकारी भरना अनिवार्य है
  6. शैक्षणिक प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची जारी की जाएगी
एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा छटवी हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

Saurabh Sahu

hello! I am happy to help those searching for government jobs, my aim is to create a platform where I can provide information obtained from various sources at one place so that people can find convenience and save their time.

Related Post

Leave a Comment