Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti Bemetara 2024 महिला बाल विकास विभाग भर्ती बेमेतरा 2024 -25

By GAJENDRA KUMAR

Updated On:

Last Date: 2024-12-20

Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti Bemetara

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti Bemetara :- महिला एवं विकास विभाग बेमेतरा में 07 पदों में भर्ती के लिए Latest Govt Job जारी किया गया है।

Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti Bemetara पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक CG jobs 2024 पर विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। महिला एवं विकास विभाग बेमेतरा भर्ती  के संबंध में अन्‍य जानकारी जैसे आयु सीमा , शैक्षणिक योग्यता , आवेदन शुल्क , अंतिम तिथि आदि की जानकरी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं।

Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti Bemetara – महिला एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ ने 292 पदों पर भर्ती के लिए 27 नवम्बर 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया है । इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 नवम्बर से 27 दिसम्बर 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में अंतिम दिनांक तक कार्यलयीन समय में आवेदन पत्र जमा कर सकते है , भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देश नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं।

Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti Bemetara

विभाग का नाममहिला एवं विकास विभाग बेमेतरा
विज्ञापन क्रमांकक्र ./3196/ मबावि/सा. वि. /2024 – 25
पदनामजिला मिशन समन्यवक, जेन्डर विशेसज्ञ, साक्छरता एवं समन्वय विशेसज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, मल्टी टास्क स्टाफ
पदों की सँख्या07
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
जॉब लेवलजिला स्तर
नौकरी श्रेणीशासकीय, संविदा
कौन कर सकता है आवेदनछत्तीसगढ़ निवासी
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़ / जिला
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://bemetara.gov.in/

CGJOBMITRA.IN पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अत: रोजगार के नवीनतम सूचनाओं की जानकारी के लिए CGJOBMITRA.IN  पर प्रतिदिन विजिट करें।

महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन जारी तिथि 05 / 12 / 2024
आवेदन प्रारम्भ तिथि05 / 12 / 2024
आवेदन अंतिम तिथि20 / 12 / 2024

शैक्षणिक योग्यता

Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti Bemetara में पदानुसार अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता नीचे दी जा रही है।

जिला स्तरीय पदों हेतु शैक्षिणक योग्यता

पदनामशैक्षणिक योग्यता / अनुभव

जिला मिशन समन्यवक
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/ विधि /समाजशास्त्र /सामजिक विज्ञान /मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री / संबंधित क्षेत्र में 3 वर्षो का अनुभव / कप्यूटर एम. एस. ऑफिस का ज्ञान
जेन्डर विशेसज्ञमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य / अन्य सामाजिक क्षेत्रों में स्नातक डिग्री / संबंधित क्षेत्र में 3 वर्षो का अनुभव / कप्यूटर ऑफिस का ज्ञान
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेसज्ञ अर्थशास्त्र / बैंकिंग /अन्य सामान कार्य में स्नातक डिग्री
कार्यालय सहायकलेखा / अन्य क्षेत्र में स्नातक /डिप्लोमा, जिसमें लेखा एक विषय के रुप में सम्मिलित हो।
डाटा एंट्री ऑपरेटर PMMVY स्नातक उपाधि के साथ कंप्यूटर कार्य /आई. टी. अन्य क्षेत्रों का ज्ञान
मल्टी टास्क स्टाफ 10 वीं पास

सभी पदों में अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी

पदों की संख्या

जिला स्तरीय रिक्त पदों की संख्या

पदनामपदों की संख्या

जिला मिशन समन्यवक
01
जेन्डर विशेसज्ञ02
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेसज्ञ 01
कार्यालय सहायक01
डाटा एंट्री ऑपरेटर PMMVY 01
मल्टी टास्क स्टाफ 01

पदों हेतु वर्गवॉर आरक्षण निर्धारित है , कृपया नीचे ऑफिसियल नोटिफिकेशन एक बार जरूर अध्ययन करे।

निर्धारित वेतनमान

Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti Bemetara में पदानुसार अनिवार्य निर्धारित वेतनमान नीचे दी जा रही है।

पदनामवेतन (एकमुश्त )

जिला मिशन समन्यवक
31,450 /-
जेन्डर विशेसज्ञ25,780 /-
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेसज्ञ 20,900 /-
कार्यालय सहायक18,420 /-
डाटा एंट्री ऑपरेटर PMMVY 14,200 /-
मल्टी टास्क स्टाफ 11,720 /-

आयु सीमा

Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti Bemetara  में पदानुसार अनिवार्य आयु सीमा नीचे दी जा रही है।

पदन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
जिला मिशन समन्यवक / जेन्डर विशेसज्ञ21 वर्ष45 वर्ष
अन्य पदों हेतु 21 वर्ष35 वर्ष

आयु की गणना 01/01/2024 की स्थिति मे की जाएगी , छग शासन द्वारा जारी छूट नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य / OBC / MOBCनिशुल्क
ST /SC / BPLनिशुल्क

नोट :- चयन होने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी को रु. 50 /- के स्टॉम्प पेपर पर नोटरी द्वारा अभिप्रमाणित तत्संबंधी शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

आवश्यक दस्तावेज़:

  • रोजगार पंजीयन प्रमाणपत्र
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • हाल ही में खिंचाई गई पासपोर्ट साइज फोटो

How to apply in Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti Bemetara 2024

आवेदन प्रक्रिया:- आवेदक को offline  माध्‍यम नियमानुसार शुल्क का भुगतान कर आवेदन करना होगा , तथा भविष्य के लिए पावती सहेज कर रखें . ।

Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti 2024 पर आवेदन ऐसे करें

  • Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है। इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
    सबसे पहले उम्मीदवार को Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti Bemetara  की आधिकारिक वेबसाइट  https://bemetara.gov.in/ पर जाना होगा।
  • मेनू बार में भर्ती या कैरियर से सम्बंधित सेक्शन ढूंढकर विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करे
  • आवेदन पत्र भरें:
    डाउनलोड कर प्रिंट आउट में , उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरना होगा। इसमें शैक्षिक योग्यता, जन्मतिथि, पता, और अन्य जानकारी भरनी होगी।
  • दस्तावेज़ संलग्न करें:
    आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, और आवश्यक शैक्षिक प्रमाणपत्र संलग्न करने होंगे।
  • शुल्क का भुगतान करें:
    नियमानुसार शुल्क का भुगतान करे।
  • आवेदन जमा करें:
    सभी जानकारी सही से भरने और शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन पत्र कार्यलयीन पता में स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से जमा करें। आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

ऑफलाइन आवेदन हेतु पता

Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti Bemetra के पदों हेतु कार्यलयीन पता नीचे दी जा रही है , जिसमें स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से अंतिम दिनांक तक आवेदन पत्र जमा कर सकते है।

जिला स्तरीय पदों हेतु

जिला कार्यक्रम अधिकारी

महिला एवं बल विकास विभाग बेमेतरा

जिला – बेमेतरा (छग )

महत्वपूर्ण लिंक

official WebsiteClick Here
official NotificationClick Here
Latest JobsClick Here
WhatsApp groupJoin Group
Telegram groupJoin Group

Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti Bemetara Selection Process चयन प्रक्रिया

1. मेरिट सूची (Merit List ):

पात्र आवेदकों का अंकीय प्रणाली के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी

अंकीय प्रणाली में 60 प्रतिशत न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता से दिए जायेंगे

अनुभव पर प्रत्येक वर्ष पर २ अंक दिए जायेंगे

आपातकालीन में अनुभवी को बोनस अंक दिया जायेगा

3 . साक्षात्कार (Interview):

इंटरव्यू 20 अंक होगा , जिसमे पद की आवश्यकतानुसार कौशल परीक्षा ली जा सकती है।

GAJENDRA KUMAR

I am committed to bringing you the latest news on government jobs and education

Related Post

Leave a Comment