India Post GDS :-भारतीय पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 44 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती के लिए तीन मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है | वहीं अब डाक विभाग जीडीएस के लिए 4th मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है | जिसका देश भर के लाखो अभ्यर्थी का बेसब्री से इंतजार था |
India post gds का यदि आपने भी फॉर्म भरे है तो आप भी अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है
India Post GDS रिजल्ट कैसे देखे ?

- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये https://indiapostgdsonline.gov.in/
- Candidate,s corner पर जाये।
- GDS Online Engagement Schedule पर Click करे।
- Side में आपको अपने राज्य की सूची दिखाई देगी उसमे जाये।
- राज्य के नाम पर Click करे बगल में जारी सूची का लिस्ट दिखेगा।
- List में चौथे लिस्ट IV List का चयन करे सूची डाउनलोड हो जायेगा।
New job के लिए आवेदन करे
India Post GDS ग्रामीण डाक सेवक की चयन प्रक्रिया क्या है ?
- मेरिट सूची :- India Post GDS रिजल्ट (मेरिट सूची ) जारी होने के बाद चयन प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
- चयन : मेरिट सूची में उम्मीदवारों को कक्षा दसवीं में प्राप्त अंको के आधार पर क्रमबद्ध किया गया है।
- कट ऑफ – प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग अलग कट ऑफ अंक निर्धारित है।
- दस्तावेज सत्यापन :- मेरिट सूचि में नाम आने के बाद दस्तावेज सत्यापन (Document Verification ) के लिए बुलाया जायेगा।
- दस्तावेज जाँच :- चयनित उम्मीदवारों को अपने साथ सभी मूल दस्तावेज और उनकी स्वप्रमाणित फोटोकॉपी लेकर जानी होगी।
- चिकित्सा परीक्षण :- दस्तावेज सत्यापन के बाद , उम्मीदवारों को चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा।
- अंतिम चयन :- दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण में सफल होने वाले उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जायेगा।
- नियुक्ति पत्र :- अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किये जायेंगे।