Health Department Bharti Dantewada राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन अंतर्गत भर्ती जिला – दन्तेवाड़ा 2024

By GAJENDRA KUMAR

Published On:

Last Date: 2024-12-20

Health Department Bharti Dantewada

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Health Department Bharti Dantewada :- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत दन्तेवाड़ा में 42 पदों में भर्ती के लिए Latest Govt Job जारी किया गया है।

Health Department Bharti Dantewada पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक CG jobs 2024 पर विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दन्तेवाड़ा के संबंध में अन्‍य जानकारी जैसे आयु सीमा , शैक्षणिक योग्यता , आवेदन शुल्क , अंतिम तिथि आदि की जानकरी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं।

Health Department Bharti Dantewadaराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत दन्तेवाड़ा ने 42 वाक् इन इंटरव्यू के लिए 6 दिसम्बर 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया है । इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 दिसम्बर 2024 तक निम्न पदों अनुसार dantewada.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देश नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं।

Health Department Bharti Dantewada 2024

विभाग का नामकार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी दन्तेवाड़ा
विज्ञापन क्रमांकक्रमांक/4337/मु.चि.अ./एन.एच.एम./भर्ती/2024
पदनाममेडिकल ऑफिसर , नर्सिंग ऑफिसर , एवं अन्य
पदों की सँख्या42
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
जॉब लेवलसंस्था स्तर
नौकरी श्रेणीशासकीय
कौन कर सकता है आवेदनछ ग निवासी
नौकरी स्थानदन्तेवाड़ा
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dantewada.nic.in/

CGJOBMITRA.IN पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अत: रोजगार के नवीनतम सूचनाओं की जानकारी के लिए CGJOBMITRA.IN  पर प्रतिदिन विजिट करें।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारम्भ तिथि06 / 12 / 2024
आवेदन अंतिम तिथि21 / 12 / 2024

शैक्षणिक योग्यता

Health Department Bharti Dantewada 2024 में पदानुसार अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता नीचे दी जा रही है।

पदनामशैक्षणिक योग्यता / अनुभव
Medical Officer (Male)BHMS/BAMS/BUMS Degree.
Programme Associate – PHNMSc Nursing + 1 year experience / BSc Nursing + 3 year experience
Block Manager – DataGraduate (55%) & PGDCA
PhysiotherapistBachelar’s Degree in Physiotherapist
Nursing Officer (NHM) B.Sc. Nursing or GNM Course Passed
Staff Nurse (NRC) B.Sc. Nursing or GNM Course Passed
Tech Assistant Diploma in Training Young Deaf and Hearing Handicapped (DTYDHH)
Radiographer12th Pass with Science / X-Ray Technician / Radiographer course
Laboratory Technicians – BPHUDMLT/BMLT/Pathology in Paramedical Course
Secretrial Assistant – NHM1 Year Diploma in Computer Application sanitary Inspector’s Course
STSBachelor’s Degree or Recognized
Security Guard10th passed
Lab Assistant12 th Passed with Science
Coock8 th Passed

पदों की संख्या

पदनामपदों की सँख्या
Medical Officer (Male)10
Programme Associate – PHN01
Block Manager – Data02
Physiotherapist05
Nursing Officer (NHM) 01
Staff Nurse (NRC)06
Tech Assistant 01
Radiographer01
Laboratory Technicians – BPHU06
Secretrial Assistant – NHM01
STS01
Security Guard04
Lab Assistant02
Coock01

निर्धारित वेतनमान

Health Department Bharti Dantewada 2024 में पदानुसार अनिवार्य निर्धारित वेतनमान नीचे दी जा रही है।.

पदनामपदों की सँख्या
Medical Officer (Male)25000 /-
Programme Associate – PHN30000 /-
Block Manager – Data21000 /-
Physiotherapist18000 /-
Nursing Officer (NHM) 16500 /-
Staff Nurse (NRC)16000 /-
Tech Assistant 15000 /-
Radiographer15000 /-
Laboratory Technicians 14000 /-
Secretrial Assistant – NHM13650 /-
STS17500 /-
Security Guard10000 /-
Lab Assistant8800 /-
Coock8800 /-

आयु सीमा

Health Department Bharti Dantewada 2024 में पदानुसार अनिवार्य आयु सीमा नीचे दी जा रही है।

पदनामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
चिकित्सकीय 18 वर्ष70 वर्ष
प्रबंधक 18 वर्ष64 वर्ष
अन्य पद 18 वर्ष35 वर्ष

आवेदक की आयु की गणना 01/01 / 2024 की स्थिति में।

आवेदन शुल्क

वर्गमानदेय प्रतिमाह <= 25000 / –मानदेय प्रतिमाह > 25000 / –
दिव्यांग / अ . जा . /अजजा/महिला100 200
अन्य पिछड़ा वर्ग 200 300
अनारक्षित संवर्ग 300 400

भुगतान कैसे कर सकते है ?

  • आवेदन के लिए आप शुल्क का भुगतान कर सकते है।
  • पहला डिमांड ड्राफ्ट (डी. डी.) के माध्यम से। DD. आपको नीचे दिए गए नाम से बनाना होगा
  • NON NRHM OTHER FUND DANTEWADA

How to apply in Health Department Bharti Dantewada 2024

आवेदन प्रक्रिया:- आवेदक को वाक् इन इंटरव्यू के  माध्‍यम से चाही गयी समस्त जानकारी जमा करना होगा।

Health Department Bharti Dantewada 2024 पर आवेदन ऐसे करें

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट https://dantewada.nic.in/ पर जायें।
  • मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
  • HeaHealth Department Bharti Dantewada भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर ही आवेदन करें।
  • Offline आवेदन में मांगी गयी समस्‍त वांछित जानकारी भरें।
  • चाही गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ संलग्न करें।
  • आवदेन फॉर्म को लिफाफे में बंद कर ऑफिसियल पते पर स्वयं उपस्थित होकर जमा करें। ऑफिसियल पता की जानकारी नीचे दी जा रही है।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
  • अंतिम रूप से अवलोकन के पश्‍चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
  • अब आप भविष्‍य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।
आवदेन को बंद लिफाफे में इस पते पर भेजे

प्रति ,

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा

महत्वपूर्ण लिंक

official WebsiteClick Here
official NotificationClick Here
आवेदन फॉर्मडाउनलोड करे
Latest JobsClick Here
WhatsApp groupJoin Group
Telegram groupJoin Group

Health Department Bharti Dantewada 2024 Selection Process चयन प्रक्रिया

  • चयन प्रक्रिया में उल्लेखित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको के मेरिट के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी।
  • अनुभव का बोनस अंक दिया जायेगा।
  • विज्ञापित पद की आवश्यकतानुसार लिखित /साक्षात्कार/ कौशल परीक्षा लिया जायेगा।

Health Department Bharti Dantewada 2024 आवश्यक दस्तावेज

  • 8 वीं /10 वीं /12 वीं की अंकसूची।
  • स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षो की अंकसूची।
  • सम्बंधित शैक्षणिक /तकनीकी योग्यता की अंकसूची ।
  • संबन्धित कौंसल का पंजीयन प्रमाण पत्र।
  • सक्षम अधिकारी का जाती प्रमाण पत्र।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
  • अनुभव प्रमाण पत्र।
  • मूल पहचान प्रमाण पत्र ।
  • जीवित रोजगार पंजीयन

GAJENDRA KUMAR

I am committed to bringing you the latest news on government jobs and education

Related Post

Leave a Comment