Dhamtari Special Educator bharti 2024 समग्र शिक्षा विभाग जिला धमतरी में स्पेशल एडुकेटर की भर्ती Apply now

By Saurabh Sahu

Published On:

Last Date: 2024-12-26

Dhamtari Special Educator bharti 2024

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Dhamtari Special Educator bharti 2024  – कार्यालय कलेक्टर एवं मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला धमतरी  द्वारा जिले के कक्षा 9 वी से 12 वी हेतु विकासखंड धमतरी एवं नगरी के लिए 26 दिसंबर 2024  को एक वाक इन इंटरव्यू  का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विकासखंड स्रोत समन्वयक रुद्री धमतरी में प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक होगा। इस वाक् इन इंटरव्यू में शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

Dhamtari Special Educator bharti 2024

EventDetails
आयोजक का नाम कार्यालय कलेक्टर एवं मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला धमतरी
विज्ञापन क्रमांकक्र /362 /RMSA /समावेशी शिक्षा / स्पेशल एजुकेटर भर्ती / 2024 – 25
पदों की सँख्या02
पदनाम स्पेशल एजुकेटर
आवेदन प्रक्रियावाक इन इंटरव्यू
जॉब लेवलविकासखंड स्तर
नौकरी श्रेणीसंविदा
कौन कर सकता है आवेदनछ ग निवासी
नौकरी स्थाननगरी , धमतरी
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dhamtari.gov.in/

CGJOBMITRA.IN पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अत: रोजगार के नवीनतम सूचनाओं की जानकारी के लिए CGJOBMITRA.IN  पर प्रतिदिन विजिट करें।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारम्भ तिथि26 / 12/ 2024
आवेदन अंतिम तिथि26 / 12/ 2024
समयप्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे 
स्थान विकासखंड स्रोत समन्वयक रुद्री धमतरी

शैक्षणिक योग्यता

Dhamtari Special Educator bharti 2024 में पदानुसार अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता नीचे दी जा रही है।

पदनामशैक्षणिक योग्यता / अनुभव
स्पेशल एजुकेटर स्नातकोत्तर के साथ बीएड /डिप्लोमा (विशेष शिक्षा)/
LD ,CP में डीएड बीएड को प्राथमिकता

पदों की संख्या

Dhamtari Special Educator bharti 2024 पदों की संख्या नीचे दी जा रही है

पदनामपदों की संख्या
स्पेशल एजुकेटर 02

ऊपर कुल पदों की संख्या दी गई है , वर्गवार आरक्षण की जानकारी हेतु विभागीय pdf का अवलोकन करें, जो नीचे संलग्न है

निर्धारित वेतनमान

Dhamtari Special Educator bharti 2024  में पदानुसार अनिवार्य निर्धारित वेतनमान नीचे दी जा रही है।

पदनामवेतनमान
स्पेशल एजुकेटर 20,000 / – रूपये

आयु सीमा

Dhamtari Special Educator bharti 2024  में पदानुसार अनिवार्य आयु सीमा नीचे दी जा रही है।

पदनामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
स्पेशल एजुकेटर 21 वर्ष35 वर्ष

आवेदक की आयु 01 / 01 / 2025 की स्थिति में।

आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य / OBC / MOBCनिशुल्क
ST /SC / BPLनिशुल्क

ऑफलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़(Documents):

  • कक्षा 10 वी की अंकसूची की छायाप्रति।
  • जन्मप्रमाण पत्र / कक्षा 10 वी की अंकसूची जन्मतिथि सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा।
  • निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लगभग सभी वर्षो के अनिवार्य रूप से संलग्न करे।
  • छत्तीसगढ़ कौंसिल जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
  • आधार कार्ड छायाप्रति
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाणपत्र
  • स्थायी निवास प्रमाणपत्र।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो ).
  • हाल ही में खिंचाई गई पासपोर्ट साइज फोटो
  • सभी प्रमाण पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करे।

आवेदन प्रक्रिया (How to apply)

आवेदन प्रक्रिया:- Dhamtari Special Educator bharti 2024 में नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म (Application Form) के साथ अपनी समस्त दस्तावेज संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यलयीन पता ” में वाक इन इंटरव्यू में पहुंचे ।

वाक इन इंटरव्यू हेतु कार्यालय का पता

विकासखंड स्रोत समन्वयक कार्यालय रुद्री धमतरी जिला धमतरी

चयन प्रक्रिया (Selection Process )

  • सबसे पहले सभी प्राप्त आवेदनों से पात्र – अपात्र सूची जारी (फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी समय – समय पर विभागीय वेबसाइट तथा हमारी वेबसाइट cgjobmitra.in का अवलोकन करते रहे ) की जाएगी ।
  • फिर पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा /कौशल परीक्षा/ इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
  • उसके उपरांत फाइनल सूची जारी की जाएगी।
  • अभ्यर्थी को चयन के 1 माह के पश्चात चिकित्सा प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

भर्ती सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी (Important Points )

  • Dhamtari Special Educator bharti 2024 की यह भर्ती पूर्णतः अस्थाई  है।
  • सभी अभ्यर्थी को फॉर्म को सही तथा रजिस्टर्ड पोस्ट ऑफिस से ही भेजे ताकि समय पर पहुंच सके।
  • एक से अधिक पदों के लिए पृथक पृथक आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करते समय लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम जिनके लिए आवेदन किया जा रहा है एवं संवर्ग स्पष्ट रूप से लिखे अन्यथा आवेदन निरस्त माना जायेगा।
  • अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज को संलग्न कर लिफाफे में डाले।
  • लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम तथा जहां भेजना है उसका नाम एवं अपना नाम पता अनिवार्य रूप से डालें।
  • आवेदक को आवेदन के साथ 10 रूपये के डाक टिकट के साथ अपना नाम और पूर्ण पता के साथ एक लिफाफा डालना आवश्यक है।
  • सभी दस्तावेज को स्वप्रमाणित जरूर करें ।
  • चयन प्रक्रिया में सबसे पहले पात्र – अपात्र सूची –> फिर पात्र अभ्यर्थियों की परीक्षा –> फिर फाइनल चयन लिस्ट जारी होगी इसलिए विभागीय वेबसाइट को समय समय पर अवलोकन करते रहे।
  • अन्य सभी जानकारी आपको विभागीय विज्ञापन में मिल जाएगी , एक बार उसे डाउनलोड करके जरूर पढ़ लेवे।

Important Link :

official WebsiteClick Here
official NotificationClick Here
Application Form Download
Latest JobsClick Here
WhatsApp groupJoin Group
Telegram groupJoin Group

Saurabh Sahu

hello! I am happy to help those searching for government jobs, my aim is to create a platform where I can provide information obtained from various sources at one place so that people can find convenience and save their time.

Related Post

Leave a Comment