CG High Court Bilaspur Car Driver Recruitment छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर में स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती 2024

By GAJENDRA KUMAR

Published On:

Last Date: 2025-01-17

CG High Court Bilaspur Car Driver Recruitment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

CG High Court Bilaspur Car Driver Recruitment :- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर  में 17 पदों में भर्ती के लिए Latest Govt Job जारी किया गया है।

CG High Court Bilaspur Car Driver Recruitment पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक CG jobs 2024 पर विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर भर्ती  के संबंध में अन्‍य जानकारी जैसे आयु सीमा , शैक्षणिक योग्यता , आवेदन शुल्क , अंतिम तिथि आदि की जानकरी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं।

CG High Court Bilaspur Car Driver Recruitment  – छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय बिलासपुर ने 17 पदों पर भर्ती के लिए 13 दिसंबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया है । इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 जनवरी तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में अंतिम दिनांक तक कार्यलयीन समय में आवेदन पत्र जमा कर सकते है , भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देश नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं।

CG High Court Bilaspur Car Driver Recruitment Overview

विभाग का नामछत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर
विज्ञापन क्रमांकक्र ./02 / 2024
पदनामस्टाफ कार ड्राईवर
पदों की सँख्या17
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
जॉब लेवलराज्य
नौकरी श्रेणीशासकीय
कौन कर सकता है आवेदनभारतीय
नौकरी स्थानबिलासपुर
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://highcourt.cg.gov.in/

CGJOBMITRA.IN पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अत: रोजगार के नवीनतम सूचनाओं की जानकारी के लिए CGJOBMITRA.IN  पर प्रतिदिन विजिट करें।

महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन जारी तिथि 13 / 12 / 2024
आवेदन प्रारम्भ तिथि13 / 12 / 2024
आवेदन अंतिम तिथि17 / 01 / 2025

शैक्षणिक योग्यता

CG High Court Bilaspur Car Driver Recruitment में पदानुसार अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता नीचे दी जा रही है।

पदनामशैक्षणिक योग्यता / अनुभव
स्टाफ कार ड्राईवर 1 . मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वी उत्तीर्ण
2 . वैद्य कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस

सभी पदों में अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी

पदों की संख्या

पदनामपदों की संख्या
स्टाफ कार ड्राईवर 17

पदों हेतु वर्गवॉर आरक्षण निर्धारित है , कृपया नीचे ऑफिसियल नोटिफिकेशन एक बार जरूर अध्ययन करे।

निर्धारित वेतनमान

CG High Court Bilaspur Car Driver Recruitment में पदानुसार अनिवार्य निर्धारित वेतनमान नीचे दी जा रही है।

पदनामवेतन
स्टाफ कार ड्राईवर मैट्रिक्स लेवल 04 (19500 – 62000 )

आयु सीमा

CG High Court Bilaspur Car Driver Recruitment  में पदानुसार अनिवार्य आयु सीमा नीचे दी जा रही है।

पदन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक 21 वर्ष35 वर्ष

आयु की गणना 01/01/2024 की स्थिति मे की जाएगी , छग शासन द्वारा जारी छूट नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य / OBC / MOBCनिशुल्क
ST /SC / BPLनिशुल्क

ऑफलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़(Documents):

  • कक्षा 10 वी की अंकसूची की छायाप्रति।
  • जन्मप्रमाण पत्र / कक्षा 10 वी की अंकसूची जन्मतिथि सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा।
  • निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लगभग सभी वर्षो के अनिवार्य रूप से संलग्न करे।
  • छत्तीसगढ़ कौंसिल जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
  • आधार कार्ड छायाप्रति
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाणपत्र
  • स्थायी निवास प्रमाणपत्र।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो ).
  • हाल ही में खिंचाई गई पासपोर्ट साइज फोटो
  • सभी प्रमाण पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करे।

How to apply in CG High Court Bilaspur Car Driver Recruitment 2024

आवेदन प्रक्रिया:- नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म (Application Form) के साथ अपनी समस्त दस्तावेज संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यलयीन पता ” में स्पीड पोस्ट /पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजे।

ऑफलाइन आवेदन हेतु कार्यालय का पता

रजिस्ट्रार जनरल ,

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय

बोदरी बिलासपुर (छत्तीसगढ़ )

CG High Court Bilaspur Car Driver Bharti Selection Process चयन प्रक्रिया

  • सबसे पहले सभी प्राप्त आवेदनों से पात्र – अपात्र सूची जारी (फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी समय – समय पर विभागीय वेबसाइट तथा हमारी वेबसाइट cgjobmitra.in का अवलोकन करते रहे ) की जाएगी ।
  • फिर पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा /कौशल परीक्षा/ इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
  • उसके उपरांत फाइनल सूची जारी की जाएगी।

CG High Court Bilaspur Car Driver Bharti सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी (Important Points )

  • छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर की यह भर्ती पूर्णतः स्थायी है।
  • सभी अभ्यर्थी को फॉर्म को सही तथा रजिस्टर्ड पोस्ट ऑफिस से ही भेजे ताकि समय पर पहुंच सके।
  • एक से अधिक पदों के लिए पृथक पृथक आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करते समय लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम जिनके लिए आवेदन किया जा रहा है एवं संवर्ग स्पष्ट रूप से लिखे अन्यथा आवेदन निरस्त माना जायेगा।
  • अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज को संलग्न कर लिफाफे में डाले।
  • लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम तथा जहां भेजना है उसका नाम एवं अपना नाम पता अनिवार्य रूप से डालें।
  • सभी दस्तावेज को स्वप्रमाणित जरूर करें ।
  • चयन प्रक्रिया में सबसे पहले पात्र – अपात्र सूची –> फिर पात्र अभ्यर्थियों की परीक्षा –> फिर फाइनल चयन लिस्ट जारी होगी इसलिए विभागीय वेबसाइट को समय समय पर अवलोकन करते रहे।
  • अन्य सभी जानकारी आपको विभागीय विज्ञापन में मिल जाएगी , एक बार उसे डाउनलोड करके जरूर पढ़ लेवे।

महत्वपूर्ण लिंक ( Important Links )

official WebsiteClick Here
official NotificationClick Here
Application Form Download
Latest JobsClick Here
WhatsApp groupJoin Group
Telegram groupJoin Group

GAJENDRA KUMAR

I am committed to bringing you the latest news on government jobs and education

Related Post

Leave a Comment